इंदौर।DNU सरवटे बस स्टैंड और सार्वजनिक स्थानों महिलाओं के पर्स चुराने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से पीछा कर पकड़ा। आरोपी चोरी की वारदातों को बडे ही शातिराना अंदाज से अंजाम देते थे। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पुछताछ कर रही है जिनसे और भी वारदातों का पता चलने की उम्मीद जताई जा रही है।
छोटी ग्वालटोली थाने में छायाबाई पति संजय राजवैद्य ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सरवटे बस स्टैंड पर थी, वहाँ किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसका बैग चुरा लिया है। पर्स में सोने की चेन, मोबाइल, कपड़े और अन्य दस्तावेज रखे थे। अधेड महिला द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाई और मौके पर पहुंचकर घटना जानकारी ली। इस दौरान पुलिस को कुछ सीसीटीवी कैमरे नजर आए तो उनके फुटेज खंगाले गए। सीसीटीवी फुटेज में दो युवक महिला का बेग चुराकर जाते हुए नजर आए। पुलिस ने इसके बाद बदमाश जिस भी मार्ग पर गए उस मार्ग के सीसीटीवी फुटेज देखते हुए बदमाशों का पीछा किया। पुलिस ने इस दौरान इलाके के अपने मुखबीरों की मदद ली तो ज्ञात हुआ कि दो बदमाश एक बैग ले जाते हुए दिखे थे। मुखबिर ने उनकी संभावित लोकेशन भी बता दी। इसके बाद पुलिस ने उक्त स्थान पर छापा मारा तो वहां से मोहम्मद आसिफ पिता अब्दुल हमीद शेख तथा अजीत कुमार पिता मडीवालेश्वर मुलगुंड मिले। पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो महिला के चुराए गए बेग मिले और उसमें रखा सामान भी मिल गया। पुलिस द्वारा आरोपी गणों से अन्य वारदातों व उसके साथियों का पता लगा रही है।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …