*महिला ने दिया बाणगंगा थाने पर आवेदन,10 से 12 युवकों द्वारा बुरी नियत से गाड़ी रोककर अभद्र व्यवहार कर धमकी दी*
*टिगरिया रोड पर धीरज ठाकुर, प्रदीप चौहान उर्फ दाऊ, जय सिंह सिसौदिया व अन्य 10 से 12 युवकों द्वारा बुरी नियत से गाड़ी रोककर अभद्र व्यवहार कर धमकी दी* मैं परिवर्तित नाम डॉ. अनुराधा निवासी टिगरिया बादशाह कल महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में खिचड़ी वितरण कर टिगरिया बादशाह रोड से अपनी परिवार की महिलाओं के साथ घर वापसी करते वक्त, धीरज ठाकुर जय सिंह सिसौदिया, प्रदीप चौहान दाऊ नवीन गेहरवाल, व अन्य 10 से 12 युवक जिन्हें देखने पर पहचान जाऊंगी 2 गाड़ी एवं 4 से 5 टू व्हीलर द्वारा पीछा किया गया व मेरी गाड़ी को जबरन रोक कर मेरे साथ बदतमीजी से बात कर बुरी नियत से मेरी छाती पर हाथ मारा व मुझे अश्लील और गंदे शब्दों का प्रयोग किया और इनके पीछे खड़े लड़के भी लगातार गालियां बोल रहे थे तभी एक लड़का बोला अरे पप्पू गौड़ साहब अभी धीरज भैया को पार्षद बन जाने दो इनको तो कभी भी आते जाते देख लेंगे और मुझे कहा कि मेरे घर में खूब हथियार भी रखे हैं अभी चलाना भूले नही, मेरे द्वारा पुलिस को डायल 100 पर फोन लगाया व पुलिस द्वारा मुझे 758760777 मोबाइल नम्बर से मेरी कम्प्लेन नम्बर P21070012649 दिया गया, इस पर भी यह बोला कि हम तो गाड़ी भी बिना नम्बर की चलाते है, में नगर का नेता हूँ, लगा ले फोन हमारा कुछ नही होने वाला, थाना ही मैनें बनवाया है, में बहुत ही असुरक्षित महसूस कर रही हूं, मेरे व मेरे परिवार के साथ कोई घटना दुर्घटना घटती है तो इसका जिम्मेदार धीरज ठाकुर, प्रदीप चौहान, पप्पू गौड़, जय सिंह सिसौदिया होंगे, मेरे पिता रिटायर्ड पुलिस रहे हैं, व इसी विभाग में रहे हैं, मुझे विश्वास है कि किसी प्रकार के राजनीतिक हस्तक्षेप से मेरे इस आवेदन पर कोई प्रभाव न पड़े। मुझे विश्वास है कि मेरी सुरक्षा होगी, में मानसिक रूप से बहुत असुरक्षित व असहज महसूस कर रही हूं, में अकेली महिला हूँ व कई बार अकेले ही आना जाना होता है, अतः इन गुंडों पर आवश्यक कार्यवाही की जाए।
इनके नाम दी प्रतिलिपि – मुख्य मंत्री मध्यप्रदेश शासन गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र कलेक्टर इंदौर महिला राज्य आयोग बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ प्रकोष्ठ पुलिस महा निरीक्षक इंदौर पुलिस उप महा निरीक्षक इंदौर पुलिस अधीक्षक इंदौर CSP इंदौर थाना प्रभारी इंदौर