Breaking News
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / महिला संबधी अपराधों पर लगाम लगाने की इंदौर पुलिस की नयी पहल “ऊर्जा डेस्क”
IMG-20180830-WA0057

महिला संबधी अपराधों पर लगाम लगाने की इंदौर पुलिस की नयी पहल “ऊर्जा डेस्क”

Spread the love

डीएनयु टाइम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)

महिला संबंधी अपराधों पर नियत्रंण एवं त्वरित सुनावाई हेतु, संचालित उर्जा डेस्क (”URJA – Urgent Relief & Just Action”) की कार्यप्रणाली के संबंध में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

इन्दौर-दिनांक 30 अगस्त 2018- महिलाओं संबंधी अपराधों पर नियंत्रण एवं महिलाओं की सुरक्षा एवं उनकी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही कर, उन्हे तुरंत सहायता प्रदान करने के उद्‌देश्य से म.प्र. शासन व पुलिस मुखयालय भोपाल द्वारा थानों में उर्जा डेस्क की स्थापना की गयी है, जिसके अन्तर्गत जिला इन्दौर के 17 थानों में उर्जा डेस्क का संचालन किया जा रहा है।
IMG-20180830-WA0057
उक्त उर्जा डेस्क के सफल क्रियान्वयन व इसकी कार्यप्रणाली के संबंध में जानकारी हेतु पुलिस मुखयालय के निर्देशानुसार दिनांक 29 व 30.08.18 को एक दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन समारोह का आयोजन आज दिनांक 30.08.18 को पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के मुखय आतिथ्य में किया गया। उक्त कार्यशाला में, पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इन्दौर श्री मो.युसूफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) इन्दौर श्री अवधेश गोस्वामी, अति. पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री अमरेन्द्र सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2 श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 श्री प्रशांत चौबे, अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-1 श्री गुरूप्रसाद पाराशर, अति. पुलिस अधीक्षक (प्रो/सु) श्री जगदीश डाबर, अति. पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्रीमती मनीषा पाठक सोनी ( कार्यक्रम संचालन) सहित शहर के नगर पुलिस अधीक्षकगण, थाना प्रभारीगण तथा इन्दौर के 17थानों के उर्जा डेस्क के प्रभारी उपस्थित रहे।
इस कार्यशाला में पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों/प्रशिक्षणार्थियों को इस डेस्क के प्रारंभ करने के उद्‌देश्य के संबंध में जानकारी देते हुए, बताया कि “URJA – Urgent Relief & Just Action” के ध्येय वाक्य अनुसार, इस डेस्क के माध्यम से पीड़ित महिलाओं व बालिकाओं के प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर लिया जाकर, उनकी त्वरित सुनवाई कर, उन्हे हरसंभव मदद उपलब्ध करायी जाकर, प्रकरणों का निराकरण किया जाना है। उक्त डेस्क के संचालन हेतु थानों पर एक प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर आवश्यक स्टाफ उपलब्ध कराया गया है, जो महिला संबंधी अपराधों व शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु, महिला अपराध शाखा से संमन्वय स्थापित कर कार्यवाही करेंगें तथा समय-समय पर संबंधित अधिकारियों द्वारा इन अपराधों व प्रकरणों की समीक्षा की जाकर प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक कार्यवाही की जावेगी। उन्होने जिला इन्दौर में उर्जा डेस्क के सफल क्रियान्वयन हेतु, सभी संबंधित अधिकारियों को जानकारी देते हुए, आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *