Breaking News
Home / Breaking News / माचलपुर पुलिस द्वारा अवैध गौवंश का परिवहन कर रहे आरोपीगणों के विरुध्द की गई कार्यवाही

माचलपुर पुलिस द्वारा अवैध गौवंश का परिवहन कर रहे आरोपीगणों के विरुध्द की गई कार्यवाही

Spread the love

डीएनयु टाईम्स (ब्रम्हपुरी गोस्वामी, राजगढ़)

पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री प्रदीप शर्मा (भा.पु.से.) द्वारा प्रतिदिन अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं आवश्यक वस्तुओ के परिवहन की आड में अवैध परिवहन करने वालो पर अंकुश लगाये जाने के संबध में निर्देशित किया गया है।
निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया, एवं एसडीओपी खिलचीपुर सुश्री निशा रेडडी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माचलपुर निरीक्षक जे.बी राय द्वारा पुलिस टीम के साथ थाना क्षैत्र के बॉर्डर पर चैंकिग पाईन्ट लगाये गए।

N

दिनांक 12.05.20 को रात्री करीब 03.00 बजे सोयत तरफ से आने वाला रोड पर पडने वाला चैक पाइंट ग्राम धानोदा पाइंट पर ड्यूटी पर लगे आऱ0 30 अब्दुल इंसाफ व चौकीदार ने फोन पर सउनि राधेश्याम ठाकुर को सूचना दी कि सोयत तरफ से एक ट्रक क्र. यूके 06 सीए 9730 तेज गति से आया जिसे पाइंट पर स्टॉपर लगाकर रोकने की कोशिश करने पर ट्रक ड्रायवर ने वाहन को नहीं रोका और ट्रक से स्ट्रापर में टक्कर मारते हुये माचलपुर तरफ भाग गया। सउनि द्वारा हमराह बल को सूचना से अवगत कराकर तत्काल कस्बे से रवाना होकर धानोदा चैक पाइंट के लिये रवाना हुये गोघटपुर के आगे सोयत रोड पर पहुंचकर देखा को ट्रक ड्रायवर पुलिस कि गाडी को सामने से आते हुये देख कर ट्रक को रोड किनारे खडा कर अँधेरे का फायदा उठाकर ट्रक ड्रायवर व उसके अन्य साथी भाग गये। बाद हमराह फोर्स की मदद से ट्रक क्रमांक यूके 06 सीए 9730 ट्रक में लगी त्रिपाल को खोलकर चैक किया तो ट्रक में गौवंश को ठूंस ठूंस कर रस्सियों से पैर व गर्दन बांधकर भरे हुये थे जिनको वध करने के आशय से परिवहन कर ले जाना पाया गया। उक्त स्थान पर उतारने की पर्याप्त व्यवस्था न होने से ट्रक को माचलपुर की गौशाला में पहुंचाया गया जहां चौकीदार व जनता की मदद से बैलों के पैर व गर्दन की रस्सियों को काटकर ट्रक में से उतरवाया गया। जिसमें 01 बैल मृत अवस्था में मिला औऱ 14 बैल जिन्दा मिले। मरे हुये 01 बैल का पीएम करवाया गया। अज्ञात ट्रक चालक व अन्य आरोपियों का कृत्य धारा 11 (घ) पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम धारा 4,6,9 म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम धारा 4,10 म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत दण्डनीय पाये जाने से अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 125/20 कायम कर विवेचना में लिया गया, अपराध सदर में जप्त किये गए बैलों की कीमत 1,10,000 रुपये आंकी गई व गौवंश को गौशाला माचलपुर में छोडा गया साथ ही ट्रक क्रमांक यूके 06 सीए 9730 कीमती करीबन 15,00,000 रुपये को भी जप्त किया गया।

नाम अधिकारी/कर्म0 जिन्होने महत्वपूर्ण भू‍मिका निभाई

निरीक्षक जे.बी.राय थाना प्रभारी माचलपुर, उनि. देवेन्द्र राजपूत, सउनि राधेश्याम ठाकुर, आर. 1034 दिलीप, आर. 986 साहबसिंह, आर. 778 विनोद, आऱ. 155 देवीसिंह, आर. 336 चेतनसिंह, आऱ. 30 इंसाफ की महत्वसपूर्ण भूमिका रही ।

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *