डीएनयु टाईम्स (इंदौर)
इंदौर। स्टेट प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश द्वारा कवि एवं शायर मीडियाकर्मियों का कवि सम्मेलन एवं मुशायरा ‘हम भी है कमाल के’ का आयोजन रविवार को साँझी मुक्ताकाश, गाँधी हॉल में किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कवि सत्यनारायण सत्तन, विशिष्ठ अतिथि ग़ज़लकार अजीज़ अंसारी व इंदौर प्रेस क्लब के महासचिव नवनीत शुक्ला रहें।
शारदे वंदना व दीप प्रज्वलन के साथ आयोजन शुरू हुआ, अतिथियों का स्वागत प्रवीण खारीवाल, राकेश द्विवेदी, आकाश चौकसे द्वारा किया गया। आयोज में लगभग 25 से अधिक पत्रकारों ने अपनी रचनाएँ पढ़ी जिसमें सूर्यकांत नागर, डॉ हरेराम वाजपेयी, कीर्ति राणा, पंकज दीक्षित, डॉ श्याम सुंदर पलोड़, सत्येंद्र वर्मा, सुरेश उपाध्याय, आर डी माहुर, सुषमा दुबे, हर्षवर्धन प्रकाश, नेहा लिम्बोदिया, डॉ अर्पण जैन अविचल, गोविंद शर्मा गोविंद, डॉ सुनीता श्रीवास्तव, राहुल तिवारी,डॉ भरत कुमार ओझा, मुकेश तिवारी, ज्ञानी रायकवार, हीरालाल वर्मा, प्रभात पंचौली, श्याम दांगी, डॉ राकेश गोस्वामी, भूपेंद्र विकल, सत्येंद्र हर्षवाल ने काव्य पाठ किया।
काव्य पाठ के उपरांत स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल, कमल कस्तूरी, आकाश चौकसे, शीतल रॉय सहित सभी अतिथियों ने पत्रकारों का सम्मान किया।
कार्यक्रम का संयोजन व संचालन डॉ अर्पण जैन ‘अविचल’ ने किया व आभार कमल कस्तूरी ने माना।कार्यक्रम उपरांत स्वल्पहार किया गया।