इंदौर। DNU उज्जैन में आरम्भ हुई मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा के लिए बसों का अधिग्रहण किए जाने से शनिवार को दिनभर यात्री परेशान होते रहे। गंगवाल, सरवटे, तीन इमली और नवलखा बस स्टैंडों पर यात्रियों का जमावड़ा लगा रहा। विधानसभा चुनाव को लेकर इस यात्रा में भीड़ जुटाने में भाजपा संगठन किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतना चाहता था। विधायकों व पदाधिकारियों को अधिक से अधिक संख्या में भीड़ जुटाने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देश के पालन में भीड़ को उज्जैन तक ले जाने बड़ी मात्रा में यात्री बसों का अधिग्रहण किया गया है। आरटीओ ने सुबह से ही सभी बसों को निर्धारित स्थानों पर खड़ा करा लिया था। इसमें अधिकांश बसें इंदौर-उज्जैन रूट की होने से इस मार्ग के यात्री खासे परेशान होते रहे। देवास, खंडवा, खरगोन, धार आदि मार्ग की बसें भी ली गई, जो उज्जैन भीड़ लेकर गई। इससे इन मार्गों के लोग परेशान होते रहे। खासकर, नौकरीपेशा लोग तो घंटे खड़े रहने के बाद घर लौट गए। कमोबेश यही स्थिति सभी मार्गों पर बनी रही। ऐसी बसों से यात्रा करने वालों की भीड़ बस स्टैंडों पर लगी रही। उधर, बसों का कारवां गुजरने से इंदौर-उज्जैन मार्ग पर जाम के हालत बन गए। दोपहिया वाहन चालक जैसे-तैसे रेंगते हुए जाम से निकल पाए।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …