डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
कलेक्टर द्वारा राशि के भुगतान हेतु आदेश जारी
इंदौर 23 अप्रैल 2020
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की घोषणा के अनुरुप पुलिस इंस्पेक्टर स्व. श्री देवेन्द्र की पत्नी श्रीमती सुषमा के नाम 50 लाख रूपये की राशि देने के आदेश कलेक्टर द्वारा जारी कर दिये गये हैं। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बताया है कि राशि मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना के तहत स्वीकृत की गई है। उल्लेखनीय है कि इंदौर के जूनी इंदौर थाने में पदस्थ रहे टीआई श्री देवेन्द्र चन्द्रवंशी की मृत्यु कोरोना से हो गई थी।