डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
इंदौर, 8 मई 2020
शहर ने कोरोना से लड़ना सीख लिया है । आज भी कोरोना को परास्त कर 41 व्यक्ति इंडेक्स अस्पताल से डिस्चार्ज किये गये।
खजराना निवासी महजबी बेग़ बताती हैं कि, उनका ट्रीटमेंट बहुत अच्छे से किया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को आभार व्यक्त किया एवं अस्पताल के समस्त स्टाफ को भी धन्यवाद कहा। उन्होंने दूसरे लोगों से भी अपील की कि, यदि कोई भी सिम्टम्स या बीमारी के लक्षण आते हैं तो उन्हें छुपाए नहीं बल्कि सरकार पर भरोसा रख कर शीघ्र अपनी जांच कराएं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि, उनका इलाज बहुत अच्छे से हुआ एवं अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी है।
इसी प्रकार मिर्जा मुजफ्फर, दानिश अहमद, नविश मिर्ज़ा ने भी सरकार, प्रशासन एवं अस्पताल के समस्त स्टाफ का शुक्रिया अदा किया। ये सभी कोरोना से पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे हैं। उन्होंने इंडेक्स कॉलेज के चेयरमैन श्री सुरेश सिंह भदौरिया का भी शुक्रिया अदा किया।