*इन्दौर:-बाबा*
शहर में दीवार पर लगा क्या यह राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा है अगर है तो कई सारी जगहों से यह फट चुका है कितनी सारी जगहों पर पब्लिक ने थूखा है और बहुत ही निम्न स्तर के स्थानों पर यह बंधा है
और अगर यह राष्ट्रध्वज तिरंगा नहीं है तो फिर यह कैसा तिरंगा अभिमान यात्रा है।
क्या बीजेपी के लोग कांग्रेस का प्रचार कर रहे हैं। 4 नंबर में वोट की राजनीति करने के लिए क्या तिरंगे का अपमान सहन करना या तिरंगे का अपमान करना जरूरी था। ये तो लगाने वाले गणमान्य ही बताए कि आखिर अभियान है या कोंग्रेस का बीजेपी प्रचार उससे भी ऊपर है इस प्रकार से अपमान करना।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …