डीएनयु टाईम्स ,इंदौर
इंदौर की गौरवशाली परम्परा के अनुरूप मैग्निफिसेंट एमपी में आने वाले मेहमानों का किया जाये स्वागत-सत्कार – कलेक्टर श्री जाटव की अपील
“अतिथि देवो भव:” भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा है। अतिथियों का स्वागत-सत्कार हमारी परम्परा है। राज्य सरकार के प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन मैग्निफिसेंट एमपी में देश के विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रमुख तथा प्रतिनिधि हिस्सा लेने के लिये 17 अक्टूबर से इंदौर पधार रहे हैं।
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव ने कहा है कि यह दिन इंदौर के लिए ख़ास महत्व का दिन है। हम अपने आचरण और व्यवहार से इस दिन मेहमानों के सामने मालवा विशेषकर इंदौर की गौरवशाली परम्परा का बेहतर उदाहरण तथा उज्जवल छवि प्रस्तुत करें। हमारी संस्कृति और परम्परा के अनुरूप इनका स्वागत-सत्कार उत्सवी माहौल में हो, इसके लिये सभी से अपील की गई है कि इंदौर के प्रमुख मॉल और बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानों को इस दिन के लिये विशेष रूप से सजाया-संवारा जाये तथा विशेष विद्युत साज-सज्जा की जाये।
कलेक्टर श्री जाटव ने नागरिकों से कहा है कि यातायात में भी अनुशासन रखें। इस दिन राजवाड़ा क्षेत्र में “नो कार डे” रखा जाये। राजवाड़ा तथा आसपास के क्षेत्र में कारों का उपयोग नहीं किया जाये। हम अपने घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों की साज-सज्जा और विशेष प्रकाश व्यवस्था कर उत्सव का वातावरण निर्मित करें। जिससे मेहमान इंदौर की एक उज्जवल छवि तथा मालवा की सत्कार परम्परा का उदाहरण भी अपने साथ लेकर जा सकें ।