डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
• महालक्ष्मीनगर मे हुई मोबाईल लूट के तीन आरोपी पुलिस थाना लसुडिया द्वारा गिरफ्तार।
• आरोपियों से लूटा गया मोबाईल व घटना मे प्रयुक्त सफेद कलर की स्कुटी जप्त ।
इन्दौर दिनांक 06 मई 2020 – पुलिस थाना लसुडिया क्षेत्रांतर्गत महालक्ष्मीनगर मे दिनांक 03.05.2020 को शाम करीब 08.00 बजे फरियादी नारायण पाटीदार (रिटायर्ड राजस्व अधिकारी) अपने घर के बाहर खडे होकर मोबाईल से बात कर रहे थे। इसी समय दो अज्ञात बदमाश स्कूटी पीछे से आये तथा उनके हाथ से मोबाईल छपट कर ले गये। फरियादी की सूचना पर पुलिस थाना लसुडिया पर प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच मे लिया गया।
देखें पूरी वीडियो
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री अजय जैन के द्वारा थाना प्रभारी लुसडिया श्री संतोष दुधी के नेतृत्व में तीन पुलिस टीमों का गठन कर बदमाशांे की पतारसी कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित कर कार्यवाही के लिए लगाया।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के विडियो फोटेज देखे जिसमे बदमाशो के जाने की दिशा मालवीय नगर खजराना पायी गयी। लूटे गये मोबाईल की टावर लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम द्वारा खजराना के मालवीय नगर पहुंच कर घेराबंदी कर मोबाईल धारक राहुल पिता शिवमनेराम उम्र 20 साल नि, मालवीय नगर खजराना इन्दौर को पकडा। जिसने पूंछताछ मे बताया कि उक्त मोबाईल आरोपी 1. आकाश पिता संतोष चैहान उम्र 18 साल नि. मालवीय नगर इन्दौर व 2.गोलू उर्फ अवधेश पिता विनोद वर्मा उम्र 19 साल नि. एम आर 11 देवास नाका इन्दौर ने 2500 रूपये मे बेचा है। राहुल की निशादेही से आरोपी आकाश तथा गोलू उर्फ अवधेश को घटना मे प्रयुक्त सफेद रंग की स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपीगण के विरूध्द पुर्व मे भी मारपीट एवं अवैध शराब परिवहन के पंजीबद्ध पाये गये है। आरोपीयो ने पूछताछ मे बताया कि स्वंय के खर्च एवं गर्ल फ्रेन्ड के खर्चे के लिये वारदात करना बताया ।
उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लसुडिया श्री संतोष दुधी, उनि अरूण मलिक, प्रआर 159 भूपेन्द्र गुर्जर, आर 846 धीरेन्द्र राठौर, आर 3321 नरेश चैहान, आर 3412 अंकुश दांगी एवं आर 654 नीरज तोमर की सराहनीय भुमिका रही।