यातायात नियम तोड़ने वाले दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ परिवहन विभाग शनिवार से बड़ा अभियान शुरू करेगा। सुबह 8.30 बजे से विजय नगर चौराहे पर टीम चेकिंग करेगी। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।
आरटीओ डॉ. एमपी सिंह ने बताया चेकिंग टीम में ट्रैफिक पुलिस का बल, परिवहन विभाग का उड़नदस्ता, स्मार्ट चिप कंपनी के अधिकारी मौजूद रहेंगे।
वाहन चालक के पकड़ाने पर तत्काल जब्ती पत्र बनाकर लाइसेंस कब्जे में लेंगे। इसके बाद स्मार्ट चिप के अधिकारी सिस्टम में उस व्यक्ति का लाइसेंस ब्लॉक कर देंगे।
इससे वह एक साल तक लाइसेंस नहीं बनवा सकेगा। लाइसेंस जब्त करने की प्रक्रिया को लाइसेंस रिवोक कहा जाएगा।
चूंकि नियमानुसार आवेदक को लाइसेंस हम देते हैं, इसलिए वह परिवहन विभाग की संपत्ति है। हम उस लाइसेंस को वापस भी ले सकते हैं।
नहीं चलेगा चालाकी
आरटीओ ने बताया अभियान के दौरान वाहन चालक कोई चालाकी नहीं कर पाए, इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। पकड़ाने के बाद किसी वाहन चालक ने यह कहा कि उसके पास लाइसेंस ही नहीं है तो उसका आधार कार्ड और अन्य आईडी लेकर हम हमारे सिस्टम से इसकी जांच करेंगे कि उस व्यक्ति के नाम से कोई लाइसेंस जारी हुआ है या नहीं। वहीं बगैर लाइसेंस पकड़ाने वाले व्यक्ति की गाड़ी जब्त की जाएगी और उस पर 3500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।
आज विजय नगर से गुजरें तो यह रखें ध्यान
– हेलमेट अवश्य लगाएं।
– तीन सवारी वाहन न चलाएं।
– गाड़ी के पूरे दस्तावेज अपने पास रखें।
– शराब पीकर वाहन न चलाएं।
– गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात न करें।