*इंदौर:-बाबा*
मप्र शासन के खेल और युवा कल्याण विभाग की योजना ‘माँ तुझे प्रणाम’ के अन्तर्गत एनसीसी, एनएसएस, स्काउट, गाईड, सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने वाले एवं प्रदेश के मेधावी छात्रो में से प्रतिभावान युवक, युवतियों का चयन कर उन्हें सैन्य गतिविधियों से अवलोकन करवाने के लिए भारत की अंतराष्ट्रीय सीमाओं पर भेजा जाता है। इसी कड़ी में इन्दौर संभाग (धार, बड़वानी, खरगोन) के चयनित 72 युवकों के दल को भारत की अंतराष्ट्रीय सीमा तनोत माता मंदिर, लोगेंवाला (राजस्थान) के लिए रवाना किया गया। इस दल को रवाना करते हुए डीआईजी हरिनारायणा चारी मिश्र ने पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान युवकों को शुभकामनाएं दी! उन्होंने कहा कि उन्हें देशप्रेम से ओतप्रोत इस यात्रा के दौरान हमारे देश के वीर सैनिकों के देश के प्रति उनकी भक्ति व जुनून को करीब से देखने व उनके जैसे अपने देश के लिए कुछ कर गुजरने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर इंदौर और धार के जिला खेल अधिकारी, खेल विभाग के समस्त प्रशिक्षक, कर्मचारी एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …