डीएनयू टाइम्स
दिनांक : ०१ मई २०१८
★ इंदौर करीम ब्रांच ने कार्यवाही करते हुए युवको को किया गिरफ्तार
★ मेहंदी कुण्ड क्षेत्र में घूमने जाने वाले युवक युवतियों को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाली गिरोह थाना क्राइम ब्रांच और बड़गोदा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार।
★ आरोपियों से पूछताछ में दो गुमशुदा व्यक्तियों के कत्ल का भी हुआ खुलासा,
★ आरोपियों की लूटपाट करते समय पहचान हो जाने पर पकड़े जाने के भय से , उन्होंने जंगल मे पत्थरो से कुचलकर की थी महिला-पुरुष की हत्या।
★ हत्यारो ने पत्थरों से ढँककर, छुपाकर रखे थे शव, पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर नर कंकाल किये बरामद।
धर्मेंद्र सोनी