*युवा छात्रों ने निकाला समर्थन मार्च , प्रशासन ने 144 की धारा में गिरफ्तार करने की दी थी धमकी फिर भी नही माना युवा*
*इंदौर:-बाबा यादव 992601420*
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इंदौर ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय यूटीडी केंपस की कैंटीन से लेकर गेट तक समर्थन मार्च निकालकर एवं गेट पर आधे घंटे से ज्यादा समर्थन में नारे एवं देशभक्ति गीत गाकर अपना समर्थन दिखाया, छात्रों द्वारा किया जा रहा था समर्थन जिसको प्रशासन ने रोकने का भरपूर प्रयास किया ,धारा 144 का हवाला देकर गिरफ्तार करनेकी धमकी दी गई लेकिन एबीवीपी कार्यकर्ता देश हित के लिए कभी पीछे नहीं हटते है ! देवी अहिल्या विश्वविद्यालय कोई सार्वजनिक जगह नहीं है छात्रों की जगह है छात्र पढ़ते हैं छात्रों का अधिकार है और अधिकार के तहत जब देश में देश विरोधी ताकतें इस बिल के विरोध मेंअलग अलग विश्वविद्यालय में नफरत का प्रोपेगेंडा फैला रही है, देश को तोड़ने का प्रयास कर रही है समाज में भ्रांतियां फैला रही है तो ऐसे में एबीवीपी जैसा छात्र संगठन जो हमेशा देश हित में अग्रसर रहा है केसे शांत रह सकता है, एबीवीपी के छात्र कार्यकर्ता कैसे इस भ्रांति को मिटाने से अपने आप को केसे रोक सकते हैं एबीवीपी के कार्यकर्ताओं नागरिकता संशोधन नियम के समर्थन में प्रदर्शन कर देश के साथ खड़े हुए है ,बिल के तहत पाकिस्तान बांग्लादेश अफगानिस्तान से प्रताड़ित अल्पसंख्यक को भारत में शरण देने का सरकार का निर्णय का छात्र समुदाय स्वागत करता है यह भारत का सौभाग्य है कि वह प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को अपने देश में शरण देने के योग्य है और इसीलिए एबीवीपी इंदौर और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के छात्र इसका समर्थन करते हैं!✊🏼🚩
देश हित में संघर्ष शतक जारी है और जारी रहेगा