*यूजीसी, देअवीवी के निर्देश पर शासकीय महाविद्यालय के प्रोफेसर छात्रों को ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से दे रहे हैं शिक्षा*
देश में 3 मई तक कोविड-19 महामारी के चलते लाकडाउन की स्थिति बनी हुई है इस स्थिति में सार्वजनिक स्थान के साथ साथ स्कूल ,कॉलेज एवं अन्य शिक्षण संस्थाएं सभी पूर्ण रूप से बंद है। जिससे की विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इस स्थिति को देखते हुए यूजीसी तथा विश्वविद्यालय ने समस्त शासकीय महाविद्यालयों को ऑनलाइन क्लासेस वीडियो लेक्चर नोट्स के जरिए कोर्स पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। उपरोक्त निर्देश अनुसार ऑनलाइन क्लासेस तथा नोट्स भी वितरित किए जा रहे हैं जिसमें धार जिले के प्रोफेसर सागर सेन, अंकित जैन ,सुनील राठौर एवं महाविद्यालय के अन्य प्रोफेसर ऑनलाइन क्लासेस लेकर बच्चों को प्रोत्साहित कर अपना कोर्स पूरा करवा रहे है साथ ही परीक्षा संबंधित सामग्री भी उपलब्ध करवा रहे हैं।
शासकीय महाविद्यालय सहराई के द्वारा इस समय फेसबुक लाइव के माध्यम से विभिन्न विषय की कक्षाए आयोजित की जा रही हे।
इसी तारतम्य में मंगलवार को शाम 4 बजे शासकीय महाविद्यालय धार के असिस्टेंट प्रोफेसर सागर सेन भौतिक शास्त्र में सुपर कंडक्टिविटी टॉपिक पर अपना लेक्चर देंगे। सहराई महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री अतुल गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन के कारण
बच्चों की कक्षाएं नहीं लग रही है। इस लिए महाविद्यालय में फेसबुक , यूट्यूब, वाट्सप पर ऑनलाइन कक्षा आयोजित की जा रही हैं। इन कक्षाओ में जिले के अन्य सहायक प्राध्यापक अंकित जैन व सुनील राठौर भी फेसबुक लाइव के माध्यम से अपना लेक्चर देंगे। ऑनलाइन क्लासेज
Govt.CollegeSahrai
@gcsaofficialpage फेसबुक पेज पर देख सकते हैं।