डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
श्री वैष्णव वाणिज्य महाविद्यालय, इंदौर में दिनांक 14 सितम्बर 2019, शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना एवं विद्यार्थी गतिविधि समिति द्वारा संयुक्त रूप से “पर्यावरण संरक्षण” विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं प्रकृति को बचाने, पर्यावरण को संरक्षित करने एवं प्रदूषण की रोकथाम के प्रति जागरूक होने के संदेश देते अपने विचारों को रंगों के माध्यम से उकेरा। इस दौरान एन एस एस अधिकारी डॉ मनीष दुबे एवं प्रो राजेश सेठी प्रतियोगिता का संचालन करते हुए प्रतिभागियों को उचित दिशा निर्दश देते रहे।
महाविद्यालय के अन्य सभी प्राध्यापको ने प्रतियोगिता की सफलता में अपना योगदान दिया एवं प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन भी किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ परितोष अवस्थी ने प्रतिभागियों की कृतियों का निरीक्षण करते हुए सराहना भी की एवं घोषणा की कि उक्त प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।