*इंदौर:-बाबा यादव*
शहर के वार्ड-6 में जनसेवा के लिए जनता क्लिनिक का शुभारंभ जिले के प्रभारी मंत्री एवं वित्त और वाणिज्यिक कर मंत्री जयंत मलैया ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दूसरों के दुख में साथ निभाना ही जीवन की असली सार्थकता है। सभी धर्मों में परोपकार को सर्वोत्तम कार्य माना गया है। भारत वसुधैव कुटुम्बकम् की परम्परा रही है अर्थात हम भारतीय पूरी दुनिया को अपना परिवार मानते हैं और शान्ति व सद्भाव के लिये काम करते हैं। निष्काम भाव से की गई मानव सेवा ही वास्तविक प्रभु सेवा है।
इस अवसर पर महापौर मालिनी गौड़ ने कहा कि दूसरों को ईश्वर का अंश मानते हुए हमें हमेशा भलाई के काम करना चाहिये। हमें समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का जिम्मेदारी से निर्वहन करना चाहिए। कार्यक्रम में बताया गया कि पं. दीनदयाल उपाध्याय के मूल मंत्र अन्त्योदय उत्थान से तात्पर्य यह है कि समाज के सबसे गरीब व्यक्ति की मदद करना। इसी विचार को ध्यान रखते हुए राम नगर-इंदिरा नगर बस्ती में आज जनता क्लिनिक का शुभारंभ किया गया। यह क्लिनिक सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चालू रहेगा। मात्र 10 रूपए में विशेषज्ञ एवं अनुभवी चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार के साथ-साथ दवाईयाँ भी उपलब्ध कराई जागी। अनुभवी चिकित्सक डॉ. निर्मल महाजन ने अपनी सेवाएँ इस जनता क्लिनिक में देने के लिए सहमति प्रदान की है।
जनता क्लिनिक पर उपचार के साथ-साथ श्री सांईबाबा मंदिर संस्थान ट्रस्ट छत्रीबाग द्वारा रियायती दर पर पैथोलॉजी का संचालन किया जाएगा। नाममात्र के शुल्क पर खून व पेशाब की जाँच और एक्सरे तथा ईसीजी की जायेगी। कार्यक्रम में बताया गया कि जनता क्लिनिक प्रत्येक रविवार को भी खुलेगा और विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा हृदय रोग, महिला स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, हड्डी रोग, नेत्र रोग आदि पर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा अपनी सेवाएँ दी जाएँगी।
*पाँच रूपए में 6 पैड*
जनता क्लिनिक में महिलाओं और किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मात्र पाँच रूपए में 6 सेनेटरी पैड और नैपकिन उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्हें पहले ही अपना रजिस्ट्रेशन करना होगी। प्रत्येक माह की एक से पाँच तारीख के बीच सेनेटरी पैड के पैकेट बांटे जाएंगे।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …