*राष्ट्रीय वेबिनार सुसनेर नगर के स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय के भौतिकी विभाग द्वारा आयोजित*
*बाबा-9926010420*
दो दिवसीय कार्यक्रम दिनांक 18/07/2020 से 19/07/2020 तक नित्य जीवन में भौतिकी की विभिन्न शाखाओं के अनुप्रयोग ,पर सफलतापूर्वक संपन्न रहा। यह वेबीनार राष्ट्रीय भौतिकी प्राध्यापक संगठन आईएपीटी आरसी 09 के तत्वाधान में आयोजित किया गया। वेबीनार का प्रारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जीसी गुप्ता द्वारा तत्पश्चात उज्जैन संभाग के एडिशनल डायरेक्टर डॉ आरसी जटवा द्वारा सभी प्राध्यापकों शोधार्थियों एवं प्रतिभागियों के स्वागत तथा संबोधन द्वारा किया गया। तत्पश्चात आईएपीटी आर सी 09 के अध्यक्ष डॉ बी डी श्रीवास्तव द्वारा सभी प्रतिभागियों व वक्ताओं का स्वागत किया गया। वेबीनार के प्रथम दिन तीन व्याख्यान रखे गए। वक्ता के रूप डॉ नेतराम कौरव ,डॉक्टर सागर सेन एवं डॉ जोसेफ थॉमस उपस्थित रहे एवं चेयर पर्सन के रूप में डॉ आशुतोष मिश्रा, डॉ प्रदीप शर्मा एवं डॉ जी एस मनेरिया उपस्थित थे ।वेबीनार के दूसरे दिन वक्ता के रूप में डॉ के पी माहेश्वरी एवं डॉ जितेंद्र सोलंकी उपस्थित रहे। एवं चेयर पर्सन के रूप में डॉ एस बी वालेनकर एवं डॉक्टर प्रदीप दुबे उपस्थित रहे ।समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान के प्राध्यापक डॉ आलोक रस्तोगी उपस्थित रहे । प्रतिभागियों का आभार एवं धन्यवाद डॉ डीसी दामके एवं डॉ आरवी गुप्ता द्वारा किया गया। पूरे कार्यक्रम में रवि राठौर, आकांक्षा श्रीवास्तव, आरती नागर एवं रमेश जमरा द्वारा महत्वपूर्ण सहयोग दिया गया कार्यक्रम का संचालन आदिश जैन द्वारा किया गया।