डीएनयु टाईम्स (ब्रम्हपुरी गोस्वामी, राजगढ़)
संत सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्री 1008 श्री स्वामी श्री राजेराजेश्वरी गिरी जी महाराज द्वारा मध्यप्रदेश मे नव नियुक्तिनुसार प्रदेश अध्यक्ष पद पर श्री भगवंतगिरी गोस्वामी को प्रदेश अध्यक्ष का पद भार सौंपा गया एवं महासचिव श्री ब्रजेश गोस्वामी एंव प्रदेश मिडिया प्रभारी श्री बिरमपुरी गोस्वामी को बनाया गया।
साथ ही दशनामी गोस्वामी समाज के जिलाध्यक्ष श्री मांगीलाल गिरी जी महाराज को संत सुरक्षा परिषद के राजगढ जिला अध्यक्ष की घोषणा करते हुये इन्हे नियुक्ती पत्र प्रेषित किये गये।राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजराजेश्वरी गिरी महाराज द्वारा नियुक्ती के उपरांत ,राष्ट्रहित संत समाज के हित मे,धर्म के हित मे,मानवता के हित मे, सेवा संस्कार,सुरक्षा तीन सूत्रो को अपनाते हुये इसका पालन करने की बात कही है।
इस मोके पर संत परिषद के सदस्यो व गोस्वामी समाज के मंहत द्वारा सभी को बधाई दी गई है।
श्री मांगीलाल गोस्वामी टुआखेडी को संत सुरक्षा परिषद मे राजगढ जिले की कमान सोपंते हुये श्री गिरी को जिला अध्यक्ष बनाया गया।इस अवसर पर गोस्वामी समाज के महंत व संतो द्वारा इन्हे बधाई दी गई।