इन्दौर- दिनांक 06 जुलाई 2018-
पुलिस थाना एमआईजी पुलिस टीम को नेहरू नगर बीट की भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई की कुछ गुंडें राह चलते राहगीरों व सज्जनों को डरातें धमकातें है। उनके डर के कारण थानें पर रिपोर्ट भी नही करतें है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी राहुल पिता छोटेलाल बौरासी उम्र 28 साल निवासी 154/5 देवनगर इन्दौर को अम्बें चौक अम्बेंडकर नगर से पकडा गया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक लोहे का तडतडीदार चाकू मिला। इसी प्रकार पुलिस टीम द्वारा साहु इलेक्ट्रानिक की दुकान के पास पाटनीपुरा इन्दौर से आकाश पिता विजय राव पटाईत उम्र 21 साल निवासी प्रकाश पम्प के पास एबीरोड लसुडिया इन्दौर को पकडा तलाशी लेने पर उसके कब्जें से एक चाकू मिला। इसी प्रकास पुलिस टीम द्वारा इनके साथी लक्की पिता राजू कुशवाह उम्र 20 साल निवासी देव नगर इन्दौर को पकडा गया। आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्र 470/18 व 471/18 धारा 25 आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया है। आरोपियों के विरूद्ध द.प्र.स.110 जाफों. की कार्यवाही पृथक सें की गई है।