*राहुल गांधी के जन्मदिवस पर खातीवाला टैंक स्थित उद्यान में किया वृक्षारोपण…..*
*कांग्रेसजनों ने पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया…*
इंदौर:-अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद हम सबके नेता आदरणीय राहुल गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर आज मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सम्मानित अध्यक्ष कमलनाथ जी के आह्वान पर इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सन्नी राजपाल एवं शहर उपाध्यक्ष गिरीश चितले के नेतृत्व में खातीवाला टैंक स्थिति उद्यान में वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया। इस अवसर मुख्यरूप से पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव,युवा आयोग के सदस्य आकाश चंद्रप्रभाष शेखर,जगदीश जाम्बेकर,बबलू बेजोड़,हतीम भाई आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे। सन्नी राजपाल:-प्रवक्ता(इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी)