डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
इंदौर के थाना हीरा नगर क्षेत्र में बीती रात युवतियों को छेड़ने व् अश्लील टिप्पणी करने वाले मनचले को हीरा नगर थाना पुलिस ने चंद घंटो में किया गिरफ्तार
दिनांक 25 जून 2020
थाना प्रभारी श्री राजीव भदौरिया ने बताया कि कल दिनांक 24/6/ 2020 की शाम लगभग 5:00 बजे थाना हीरा नगर क्षेत्र अंतर्गत बापट चौराहे के पास एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार युवक ने रास्ते से गुजर रही एक्टिवा सवार दो युवतियों का पीछा करते हुए उन्हें अभद्र व अश्लील गालियां दी व उनके सामने अश्लील हरकत कर विजय नगर की ओर भाग गया था। घटना की सूचना युवतियों द्वारा थाना हीरा नगर पर देने पर पुलिस द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात मोटरसाइकिल सवार के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर उक्त अज्ञात मोटरसाइकिल सवार युवक की सरगर्मी से तलाश की गई।
इसी अनुक्रम में घटना के 18 घंटे के भीतर ही आरोपी का पता उठाने में हीरानगर पुलिस ने सफलता प्राप्त की व उक्त घटना की हिमाकत करने वाले आरोपी पंकज पिता राम दुलारे वर्मा उम्र 25 साल निवासी 32 सुंदर नगर, सुखलिया इंदौर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से घटना में प्रयुक्त उसकी मोटरसाइकिल MP09MM6385 भी पुलिस ने जप्त की है।