*इन्दौर,उज्जैन:-बाबा यादव* देखने को मिलता है कि हीरो के लिए हीरोइन कन्हा तक पँहुच जाती है तो वन्ही हीरो भी यंहा भी रील नही रियल लाइफ में यही हुआ है। किसी हीरो से कम नही दिखने वाले आईपीएस सचिन अतुलकर के वैसे तो प्रशंशक देश भर में हैं| वह जहां जाते है उनके साथ फोटो खिंचाने वालो की कतार लग जाती है| इस पुलिस अधिकारी की आकर्षक पर्सनालिटी से इम्प्रेस हो कर जो कि सोशल मीडिया पर देखकर पंजाब की एक महिला इस आईपीएस की दीवानी हो गई है और फिल्मी अंदाज में उनसे मिलने उज्जैन शहर आ गई। बताया जा रहा है कि पंजाब के होशियारपुर की रहने वाली यह 27 वर्षीय युवती तीन दिन पहले उज्जैन में IPS अधिकारी सचिन अतुलकर से मिलने पहुंची| 34 वर्षीय सचिन अतुलकर उज्जैन शहर के एसपी हैं। अब पुलिस इस महिला की जानकारी जुटा कर उसे वापस अपने शहर भेजने का प्रयास कर रही है।
मामला कुछ यूं ही कि पंजाब की एक युवती उज्जैन एसपी सचिन अतुलकर की इतनी बड़ी फैन हो गई कि वह एसपी से मिलने के चक्कर में घर से भाग कर उज्जैन आ पँहुची। पिछले तीन दिन से युवती को माधव नगर की अस्पताल के पहले माले पर बने महिला बाल विकास के वन स्टाप सेंटर पर रखा गया है| जहां युवती ने एसपी से मिलने की चाह में सेंटर पर जमकर हंगामा भी मचाया और बड़ी मात्रा में तोड़ फोड़ कर दी इस पगलना हरकत के बाद पुलिस ने युवती के परिजनों को उज्जैन बुलाया गया है और युवती की के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी यह युवती शादी के प्रपोजल के साथ एसपी से मिल चुकी है, लेकिन बात नहीं बन पाने की वजह से यह युवती एक बार फिर शुक्रवार को उज्जैन आ पहुची। युवती यूट्यूब और फेसबुक पर एसपी की फॉलोअर भी रह चुकी है। इस युवती को मनाने के लिए उसके तीन भाई व भाभियां मंगलवार रात को शहर पहुंचे।
*मिलने की जिद ऐसी की बन गई कालिका मचा दी धूम ओर कर दी तोड़फोड़*
फ़िल्मी अंदाज में अपने घर से भागी उज्जैन एसपी अतुलकर अपने लुक और बॉडी की वजह से पहले ही चर्चित है | एसपी सचिन की पर्सनाल्टी के बारे में ख्यात लेखिका और समीक्षक शोभाजी भी लिख चुकी है। हुआ कुछ यूं कि यूट्यूब से एसपी उज्जैन के बारे में जानकारी निकालकर अपने घर से भागी युवती को पकड़कर समझाया गया था | लेकिन उसने एसपी से मिलने की जिद कर ली थी जिसके बाद पंजाब से मां और ताऊ युवती को लेने के लिए पहुंचे। उन्हें देखकर युवती ने वन स्टाप सेंटर में तोड़फोड़ कर दी और बाथरूम में जाकर छिप गई। पुलिस और महिला बाल विकास के अधिकारियों ने उसे समझाया तब वह बाहर आई | लेकिन परिजनों के साथ घर जाने से इनकार कर दिया। युवती एक ही जिद पर अड़ी है कि उसे एसपी सचिन अतुलकर से मिलना है। इधर एसपी भी मामले की गंभीरता देखते हुए मिलने नहीं गए। महिला थाने की टीआई रेखा वर्मा ने युवती को काफी समझाया पर वह नहीं मानी। सेंटर प्रभारी शर्मा ने बताया युवती कुछ समझने को तैयार नहीं है, वह मां के साथ घर वापस नहीं जाना चाहती। महिला टीआई रेखा वर्मा ने बताया युवती की मनोस्थिति समझ पाना मुश्किल है। वह मां को देख भड़क गई, कहने लगी मैं इसे नहीं पहचानती, इसे मेरे सामने से ले जाओ। युवती वन स्टाप सेंटर में रविवार-सोमवार की रात जमकर हंगामा किया और एलसीडी, कूलर, टेबल का कांच आैर, दरवाजे, खिड़की के कांच फोड़ दिए। तो इतने पर दिल नही भरा तो वहीं महिला थाने में कभी पिज्जा तो कभी मटर पनीर के साथ नई नई डिश की मांग करने लगी।
*22 की उम्र मेहनत के दम पर बन गए आईपीएस, मेहनत कर बनाई बॉडी वजह हो गए फेमस*
एसपी अतुलकर ने 22 साल की उम्र में IPS ऑफिसर बन गए। अतुलकर सबसे कम उम्र के IPS ऑफिसर बनने के बाद अपने लुक्स और फिटनेस की वजह से पुलिस डिपार्टमेंट के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए एक आइकॉन या यूं कहें सिंघम के रुप में जाने जाते हैं। हाल फिलहाल साहब उज्जैन के एसपी है। सचिन इससे पहले सागर में एसपी पद पर पदस्थ थे| । वे 1999 में राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेल चुके हैं और उन्हें 2010 में गोल्ड मेडल भी मिल चुका है। क्रिकेट के अलावा अतुलकर ने घुढ़सवारी में भी हाथ अजमाया और 2010 में घुढ़सवारी के राष्ट्रीय स्तर पर शो-जंपिंग में उनको गोल्ड मेडल से नवाजा गया। आईपीएस अतुलकर की पर्सनैलिटी किसी हीरो से कम नहीं है। वो जहां जाते हैं हर किसी के आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं। उन्हें पुलिस विभाग में फिटनेस के मामले में एक आइकॉन के रूप में देखा जाता है। उनके पिता फॉरेस्ट में थे और भाई सेना में हैं। सचिन फिटनेस ही नहीं बल्कि लुक्स के मामले में भी किसी हीरो से कम नहीं हैं।