डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
आज इंदौर में आयोजित फायरिंग प्रतिस्पर्धा 100 मीटर लांग रेंज में पहला सवर्ण पदक प्रशिक्षण प्रभारी डीएसपी डेनियल जोसफ ने हासिल कर कीर्तिमान स्थापित किया.
डीएसपी डेनियल जोसेफ वर्तमान में हॉकफोर्स भोपाल में पदस्थ है, पूर्व में भी पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में करीब 7 वर्ष अपनी सेवायें देते हुए पुलिस प्रशिक्षण को नया आयाम देने वाले डेनियल जोसफ ने रुस्तम अवार्ड वर्ष 2017 में हासिल किया!