*इंदौर:-बाबा*
रेलवे स्टेशन पर देर रात टिकट काउंटर बंद कर रुपए जमा कराने के लिए निकले रेलवे के बाबू के साथ बदमाशों ने आंखों में मिर्ची झोंककर हजारों रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए। मामला रेलवे जीआरपी थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर बंद कर रेलवे कर्मचारी उमेश भावसार टिकट काउंटर का अमाउंट जमा कराने के लिए अपने मोटरसाइकल पर निकले थे। इसी दौरान दो अज्ञात बदमाशों ने उमेश की आंख में मिर्ची पाउडर फेंक दिया और पास में रखे हजारों रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए। बैग में कुल 78,000 रुपए रखे थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल रेलवे कर्मचारी उमेश भावसार को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया वही घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात बदमाशों की तलाश की जा रही है।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …