डीएनयु टाईम्स
इंदौर:-बाबा यादव
मप्र लोक सेवा आयोग द्वारा पुरे प्रदेश भर से चयनित लगभग 2500 चयनित असिस्टेन्ट प्रोफेसर 29 जून को माननीय मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री का स्वागत करेंगे।
उल्लेखनीय हैं कि पीएससी द्वारा इन चयनितों का परीक्षा परिणाम अगस्त 2018 में आया था एवं इनके दस्तावेज सत्यापन का कार्य सितम्बर 2018 में सम्पन्न हो गया था अब केवल इनके नियुक्ति आदेश जारी होना शेष थे।
उच्च न्यायलय में लंबित था मामला
दिव्यांग आरक्षण अधिनियम में गलत गणना के कारण इन चयनितों के नियुक्ति आदेश जारी करने पर उच्च न्यायलय जबलपुर ने जनवरी 2019 में रोक लगायी थी । जिसमे शासन एवं उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सही जवाब पेश करने से लगभग 6 माह से लगा हुआ स्टे हट चूका हैं एवं इन चँयनितो की नियुक्ति का रास्ता भी अब साफ़ हो गया हैं। जिसमे न्यायालय ने शासन को इन्हें 15 दिवस में नियुक्ति आदेश जारी करने के निर्देश दिए हैं ।
अपने परिवार के साथपुरे प्रदेशभर से आएंगे चयनित युवा।
गौर तलब हैं कि इस पूरी परीक्षा में लगभग 2500 में से 2100 चयनित मप्र के मूल निवासी हैं जो की मुख्यमंत्रीजी एवं उच्च शिक्षा मंत्रीजी का स्वागत करने अपने परिवार के साथ इंदौर आ रहे हैं स्वागत समारोह का कार्यक्रम आशाखुर्द (इंदौर)में करीब 2 बजे का रखा गया हैं।