डीएनयु टाइम्स(उत्तर प्रदेश)
यूपी गाजियाबाद एनसीआर क्षेत्र के थान इंदिरापुरम क्षेत्र में लग्ज़री वाहन चोर चोरी करते समय 02 चोर गिरफ्तार,जिनके कब्ज़े से 03 लग्ज़री कार व 02 तमंचे 04 ज़िन्दा कारतुस बरामद हुए—-
यूपी ग़ाज़ियाबाद: जनपद गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में चैकिंग के दौरान 02 शातिर वाहन चोरो को किया पकड़ा,पुलिस टीम शमशान घाट के पास शक्तिखंड-04 पर चैकिंग कर रही थी तभी चेकिंग के दौरान 02 शातिर लुटेरे पुलिस चैकिंग को देख सकपकाये शक होने पर दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया पूछताछ पर इनके कब्ज़े से 02 अदद तमंचे व 04 कारतुस नाजायज जिंदा बरामद हुए पुलिस ने गहनता से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वो दिल्ली एनसीआर पंजाब ग़ाज़ियाबाद नोयडा से चोरी करते है इनकी निशानदेही पर चोरी की तीन लग्ज़री कारें बरामद करायी । बदमाश 1-जागेन्द्र पुत्र लल्लू सिंह निवासी ग्राम मोमना थाना कोतवाली नगर ज़िला हापुड़ हाल निवासी आदर्शनगर परवेज़ का मकान दादरी थाना दादरी ज़िला गौतमबुद्धनगर , 2-सन्त कुमार पुत्र श्याम सिंह निवासी महलकी थाना जानसठ ज़िला मुज़फ्फरनगर बताया इनको लूटी हुई कारों व अवैध असलाह रखने के जुर्म में जेल भेजा गया।