*लायंस अन्नम रक्षाम चेरिटेबल ट्रस्ट ने पांच मिनी वेंटिलेटर मशीन संभागायुक्त को की भेंट*
*लायंस अन्नम रक्षाम चेरिटेबल ट्रस्ट प्रतिदिन हजारों जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचा रहा भोजन पैकेट, शासन को 85 हजार राशि के अमेरिकन मास्क भी स्वास्थ्य विभाग की टीम को किए वितरित*
*बाबा यादव*
इन्दौर 7 अप्रैल। शहर में कोरोना संक्रमण चारों दिशाओं में अपने पैर पसार चुका है। इससे नियंत्रित करने के लिए शासन-प्रशासन की टीम के साथ-साथ शहर की स्वंय सेवी संस्थाएं भी अपने-अपने स्तर पर राहत कार्य में जुटी हुई है। शहर की एक संस्था इस जानलेवा बीमारी की रोकथाम के लिए प्रशासन को मेडिकल इक्यूपमेंट के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों को भोजन सामाग्री का वितरण भी प्रतिदिन कर रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को लायंस अन्नम रक्षाम चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी को सांढे पांच लाख रुपए मूल्य की पांच मिनी वेंटिलेटर मशीन मरीजों के परीक्षण के लिए भेंट की गई। वहीं इसके साथ ट्रस्ट द्वारा प्रतिदिन एमवाय सहित अन्य जगहों पर भोजन के पैकेट भी जरूरतमंद तक पहुंचाए जा रहे हैं।
लायंस अन्नम रक्षाम चेरिटेबल ट्रस्ट से जुड़े सतीश भल्ला, शरद मेहता एवं डॉ. रतन खंडेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज पूरा देश कोरोना संक्रमण की चेपेट में आ चुका है। जिसको नियंत्रित करने के लिए प्रशासन अपने स्तर पर हर संभव प्रयास कर रहा है। ऐसे में लायंस अन्नम रक्षाम चेरिटेबल ट्रस्ट ने भी अपना मानव धर्म निभाते हुए स्वास्थ्य विभाग को संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी एवं डीन ज्योति बिंदल को पांच वेटिंलेंटर मशीन मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए उपलब्ध कराई है। लायंस अन्नम रक्षाम चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा भेंट की गई इन पांच मिनी वेटिंलेटर मशीन ट्रस्ट को लायन रोहन रतन खंडेलवाल, लायन दिनेश मित्तल, पवन सिंघानिया, भारतवर्षीय दिगंबर महिला परिषद से जुड़़े लायन सरला सामरिया ने यह मिनी वेटिंलेंटर ट्रस्ट को भेंट की थी, जिन्हें मंगलवार को ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी एवं डीन ज्योति बिंदल को यह मेडिकल इक्यूपमेंट मरीजों के परीक्षण हेतु भेंट किए।
जरूरतमंदों को उपलब्ध करा रहे भोजन- लायंस अन्नम रक्षाम चेरिटेबल ट्रस्ट से जुड़े रमेशचंद्र गुप्ता एवं वल्लभ मुराडिय़ा ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा प्रतिदिन एमवाय स्थित लायंस अन्नम रक्षाम से जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। वहीं ट्रस्ट द्वारा पैरामेडिकल स्टॉफ, नर्स और डॉक्टरों के लिए भी सुबह और शाम भोजन की व्यवस्था की जा रही है। इसी के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम के लिए ट्रस्ट द्वारा 85 हजार मूल्य के अमेरिकन मास्क भी उपलब्ध कराए गए हैं। लायंस अन्नम रक्षाम चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे इस मानव सेवा कार्य में शहर की विभिन्न लायंस क्लब की संस्थाओं के पदाधिकारियों का सहयोग ट्रस्ट को प्राप्त हो रहा है।
संलग्न चित्र- मंगलवार को लायंस अन्नम रक्षाम चेरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारी संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी को पांच मिनी वेंटिलेटर मशीन भेंट करते हुए।
भवदीय
(रमेशचंद्र गुप्ता)
94250-52545