Breaking News
Home / Breaking News / लिस्टेड बदमाश बना रहा था शराब की दुकान से लूट की साजिश # आया पुलिस की गिरफ्त में

लिस्टेड बदमाश बना रहा था शराब की दुकान से लूट की साजिश # आया पुलिस की गिरफ्त में

Spread the love

डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)

आबकारी विभाग के कर्मचारियो से शराब दुकान की सिलक लूटने की फिराक मे घूम रही शातिर लुटेरो की गैंग, वारदात के पूर्व पुलिस की गिरफ्त में

*गैंग के पाच सदस्य मय पिस्टल व धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार ।

*आरोपी गैंग के विरूद्ध पूर्व से दर्ज है कई अपराध ।

*गैग ने शराब दुकान से विक्रय की राशि ले जा रहे आबकारी अधिकारियो से हथियार के बल लूट की योजना सफल ना होने पर, बना रखी थी घर मे डकैती डालकर लूटने की योजना।

*गैंग के आरोपी सूरज जाट और कौशल दोनो न्यायालय से पैरोल पर है।

*आरोपी सूरज जाट और कौशल ने अपने साथियो के साथ दो तीन दिन पूर्व आबकारी कर्मचारी को हथियार दिखाकर किया था, लूटने का प्रयत्न ।

इंदौर- दिनांक 20 जून 2020

विजयनगर पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग हथियारो के साथ मेरियेट होटल के पास सर्विस रोड पर अंधेरे मे बैठे है। सूचना पर पुलिस टीम चारो भागो मे विभाजित होकर घेराबंदी की गई, पुलिस को देखकर अपराधी भागने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकडा गया तो उन्होने अपना नाम *(1) सूरज पिता रमेश जाट उम्र 32 साल निवासी 654 पंचवटी कालोनी लसुडिया इंदौर (2) कौशल पिता नंदकिशोर कोष्ठी उम्र 30 साल निवासी 65/5 परदेशीपुरा इंदौर (3) प्रतीक पिता विजय चौकसे उम्र 24 साल निवासी 7/7 परदेशीपुरा इंदौर (4) दीपक पिता गणेश कुशवाह उम्र 25 साल निवासी 162/12 छोटी भमौरी इंदौर (5) अनिकेत पिता सुरेश ठाकुर उम्र 22 साल निवासी 64/1 संजय गांधी नगर अनूप टाकीज के पीछे थाना एम आई जी इंदौर* का बताया। जिनकी तलाशी से उनके पास एक पिस्टल ,तलवार चाकू और टॉमी बरामद हुई ।
पूछताछ पर पता चला कि आरोपी सूरज जाट कुख्यात अपराधी लखन जाट का भाई है और उसके जैल मे रहने से उसकी गैंग को अपने साथी कौशल के साथ चला रहा है। आरोपी कौशल जाट और सूरज के विरूद्ध परदेशीपुरा ,हीरानगर ,एमआईजी, एमजी रोड आदि मे दो दर्जन से अधिक हत्या ,हत्या का प्रयास ,लूट डकैती, चाकू बाजी के अपराध दर्ज है। और दोनो कोरोना समय मे न्यायालय से मिली पैरोल पर जैल से बाहर आये है। आरोपी सूरज और कौशल द्वारा शराब दुकानो की रैकी अपने साथियो के साथ बिगत सप्ताह से लूटपाट की दृष्टि से की जा रही थी और इनके द्वारा निपानिया शराब दुकान से दुकान बंद कर निकले आबकारी कर्मचारी के साथ भी दिनांक 17/06/2020 को कट्टा दिखाकर लूट का प्रयत्न किया गया था, परन्तु पुलिस व कर्मचारी की सतर्कता से लूट नही कर पाकर फरार हो गये थे।
इसके बाद आरोपी सूरज जाट व कौशल ने अपने साथियो के साथ आबकारी कर्मचारियो के साथ दुकान से लौटते समय घर तक पहुचने के रास्ते मे धारदार हथियारो के साथ दुकान की राशि लूटने की योजना बनाई थी, परन्तु पुलिस टीम द्वारा सक्रियता के साथ इन्हे घटना के पूर्व ही गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस द्वारा आरोपीगण की गैंग और उनके सदस्यो तथा उनकी गतिविधियो के बारे मे पूछताछ की जा रही है ।

उक्त गैंग को पकडने मे उनि (परि) नवीन श्रीवास्तव, सउनि बी के जाटव, प्र.आर. 785 अरविन्द ,आर. 2975 विनीत, आर. 2992 प्रवीण ,आर. 1469 कुलदीप ,आर. 3931 उत्कर्ष ,आर. 3651 मुकेश ,आर. 1037 दिलीप ,आर. 451 राकेश पाठक तथा आर. 3959 महेश का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *