Breaking News
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / *लुप्त होती पत्र लेखन विधा को पुनर्जीवित किया शानदार स्पर्धा से,४ विजेता चयनित* *नोएडा के प्रतिष्ठित विद्यालय में हिंदीभाषा डॉट कॉम ने फैलाई हिंदी की महक*

*लुप्त होती पत्र लेखन विधा को पुनर्जीवित किया शानदार स्पर्धा से,४ विजेता चयनित* *नोएडा के प्रतिष्ठित विद्यालय में हिंदीभाषा डॉट कॉम ने फैलाई हिंदी की महक*

Spread the love

*लुप्त होती पत्र लेखन विधा को पुनर्जीवित किया शानदार स्पर्धा से,४ विजेता चयनित*

*नोएडा के प्रतिष्ठित विद्यालय में हिंदीभाषा डॉट कॉम ने फैलाई हिंदी की महक*

*बाबा यादव 9926010420*
नोएडा। लुप्त होती पत्र लेखन विधा को पुनर्जीवित करते हुए उसकी उपयोगिता से सबको अवगत कराने हेतु बाल भारती पब्लिक स्कूल (नोएडा)द्वारा लोकप्रिय वेबसाइट हिंदीभाषा डॉट कॉम के साथ पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें करीब २०० विद्यार्थियों ने शामिल होकर अपनी प्रतिभा दिखाई। ३ सर्वश्रेष्ठ पत्रों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार तथा १ को विशेष प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए चुना गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती आशा प्रभाकर एवं मुख्याध्यापिका श्रीमती विनया पुजारी के निर्देशन में इस प्रतियोगिता को मूर्त रूप दिया स्पर्धा संयोजक- शिक्षिका श्रीमती इलाश्री जायसवाल ने। इस स्पर्धा में कक्षा पांचवीं के लगभग १९० विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर जोरदार उत्साह दिखाया है।
प्रधानाचार्या श्रीमती प्रभाकर ने बताया कि, विद्यार्थियों को साहित्य की सभी विधाओं का ज्ञान होना चाहिए,जैसे-कविता, कहानी,डायरी लेखन,पत्र लेखन, संस्मरण आदि। इसलिए प्रतियोगिता कराई गई,ताकि सब पत्र लेखन के प्रति आकर्षित हों। ५ फरवरी को आयोजित इस स्पर्धा में सभी विद्यार्थियों को ४ समूहों में विभाजित किया गया तथा प्रत्येक समूह को आज की समस्याओं से सम्बन्धित ४ विषय पत्र-लेखन के लिए दिए गए। जैसे-आत्म-रक्षा हेतु जूडो-कराटे को पहली कक्षा से ही पाठ्यक्रम में लागू करने के लिए,बर्तन-बैंक बनाने के लिए,कपड़े के थैले के प्रयोग की अनिवार्यता, शौचालय-व्यवस्था आदि। स्पर्धा के बाद इनका मूल्यांकन करते हुए ३ सर्वश्रेष्ठ पत्रों-प्रथम श्रेयांश दास, द्वितीय त्रिजल मलिक एवं तृतीय पुरस्कार उत्कर्षिका को दिया गया। इन विजेताओं के अलावा विशेष प्रोत्साहन पुरस्कार गीत अरोड़ा को दिया गया।
हिंदीभाषा के प्रति समर्पित और हिंदी रचनाकारों के लेखन के लिए कार्यरत हिंदीभाषा डॉट कॉम (www.hindibhashaa. com)मौजूदा समय में ४० लाख पाठकों-दर्शकों- शुभचिंतकों का चहेता बन चुका है। संस्थापक-सम्पादक अजय जैन ‘विकल्प’ एवं संयोजक- सम्पादक प्रो.डॉ. सोनाली नरगुंदे की अनवरत मेहनत,सतत गुणवत्ता और निरन्तर स्पर्धाओं की वजह से ही युवा रचनाकारों के दिलों की धड़कन बन चुके इस मंच ने कनाडा सहित भारत में ५ सम्मान पाए हैं।
आपका-
अजय जैन ‘विकल्प’
(संस्थापक-सम्पादक:हिंदीभाषा.कॉम)
सतत सम्पर्क-📱९७७००६७३००
>विशेष वरिष्ठ संवाददाता,इंदौर(म.प्र.)
>पूर्व कार्यकारिणी सदस्य-इन्दौर प्रेस क्लब,इन्दौर(म.प्र.)
>मध्यप्रदेश शासन से अधिमान्यता प्राप्त संवाददाता
>पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य-जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश(जम्प), भोपाल(म.प्र.)
******************
संपर्क:hindibhashaa@
gmail.com
09770067300
(इंदौर,मध्यप्रदेश)

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *