डीएनयु टाईम्स , इंदौर
कोरोना के कहर से आज इंदौर ही नही अपितु सम्पूर्ण विश्व में कोई भी अनभिज्ञ नही है, लेकिन कोरोना से बड़ी लड़ाई है भूख की.. जी हाँ आज 21 दिन के लॉक डाउन के दौरान लोगो के घर का राशन और पैसा दोनों खत्म हो चुका है. वही रुक्मणी मोटर्स के मालिक श्री विपिन बाहेती और उनके सुपुत्र श्री आयुष बाहेती ने उनकी संस्था में कार्यरत करीब 600 कर्मचारियों को पूरे माह का वेतन दिया, जोकि न केवल कर्मचारी बल्कि उनके पूरे परिवार को कोरोना की लड़ाई से जितने में बहुत ही मददगार साबित हुई हैं.