डीएनयु टाईम्स (अशोक शर्मा, इंदौर)
इंदौर 28 अप्रैल.
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कल दो साधुओं की तलवार से हमला कर हत्या करने के विरोध में इंदौर गोम्मटगिरी स्थित आश्रम पर संत कंप्यूटर बाबा लॉक डाउन के दौरान 29 अप्रैल बुधवार को सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक तपती दोपहर में लगातार 7 घंटे तक धहकते कंडो के बीच धूनी रमा कर अनशन करेंगे.
कंप्यूटर बाबा ने कलेक्टर डीआईजी सहित कई अधिकारियों को पत्र के माध्यम से अनशन की दी सूचना.
अनशन के दौरान भी कंप्यूटर बाबा लॉक डाउन का पालन करेंगे और उनके साथ इस “धूनी अनशन” में केवल दो ही संत शामिल होंगे और वह भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे.
कंप्यूटर बाबा ने कहा कि, अगर संतों की सुरक्षा भोजन और स्वास्थ्य की लॉक डाउन के दौरान कोई व्यवस्था नहीं की गई तो लॉक डाउन खुलने के बाद कंप्यूटर बाबा 10,000 संतो को लेकर बुलंदशहर में अनशन करने पहुंचेंगे.
संपर्क करें
📞9827010088