*इंदौर:-बाबा*
दो दिन पहले देर रात हुई तेज बारिश के चलते शहर के कई इलाकों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर जाने से आम जनता को काफी परेशानियों का सामना उठाना पड़ा। लोकनायक नगर में बारिश का पानी भर जाने से ड्रेनेज लाइन चौक हो गई, जिस कारण घरों में गंदा पानी भर लगा था। नाराज लोगों ने चक्का जाम कर दिया, पर उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला। नाराज लोगों ने लोकनायक नगर 60 फीट रोड पर चक्का जाम कर दिया। जिससे जाने-वाले वाले वाहनों की लंबी कतारें लग गई। रहवासियों ने जमकर नारेबाजी भी की और झोन पर पदस्थ मनीष सिंह को हटाने की मांग की। इस पूरे मामले की पार्षद को जानकारी दी गई, लेकिन पार्षद नीता शर्मा लोगों से मिलने तक नहीं पहुंची। पहले भी कई बार शिकायत की गई, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने पल्ला झाड़ दिया। चक्का जाम के बाद क्षेत्रीय थाने की पुलिस ने भी रहवासियों को काफी समझाने की कोशिश की। नगर निगम के अधिकारियों ने रहवासियों को आश्वासन देते हुए जल्द ही ड्रेनेज लाइन की सफाई करने और बारिश के लिए पुख्ता इंतजाम करने का आश्वासन दिया।
Check Also
*पेडमी में गायों की मौत सरकार की नाकामी* *गौशाला का संचालन करने वाले पदाधिकारियों पर दर्ज हो मुकदमा – संजय शुक्ला*
Spread the love*पेडमी में गायों की मौत सरकार की नाकामी* *गौशाला का संचालन करने वाले …