Breaking News
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / लोकसभा स्पीकर ने तैयार की पौधारोपण की रणनीति,चलेगा महाअभियान एक जुलाई को पोटलोद में होगा 50 हजार पौधों का रोपण

लोकसभा स्पीकर ने तैयार की पौधारोपण की रणनीति,चलेगा महाअभियान एक जुलाई को पोटलोद में होगा 50 हजार पौधों का रोपण

Spread the love

*इंदौर:-बाबा यादव*
राज्य सरकार के निर्देश पर हर साल वर्षाकाल के शुरू होते ही पूरे प्रदेश में हरियाली महोत्सव मनाया जाता है। इस बार इंदौर जिले की कमान खुद लोकसभा स्पीकर और इंदौर की सांसद सुमित्रा महाजन ने अपने हाथों में ली है। प्रशासन को जहां पूरे शहरी इलाके में हरियाली करने के लिए पौधारोपण की जिम्मेदारी सौपी है वहीं खुद स्पीकर आदर्श ग्राम पोटलोद सांवेर में ही 50 हजार पौधो को रोपने के साथ महाअभियान की शुरूआत करेंगी।
वर्षाकाल के शुरू होते ही जुलाई माह से पूरे जिले में पौधारोपण का अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के लिए वन मण्डल की 5 नर्सरियों में करीब 27 लाख पौधे तैयार किये गए है इनमें से 15 लाख पौधों का रोपण होगा। लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने एक जुलाई को अपने आदर्श ग्राम पोटलोद सांवेर में ही 50 हजार पौधे रोपने क ी शुरूआत करेंगी। ताई के कार्यक्रम के लिए प्रशासन और वन विभाग ने बड़े स्तर पर तैयारी भी शुरू कर दी है। जिले में प्रशासन द्वारा पौधारोपण के लिए नगर निगम, सरकारी स्कूलों ,निजी संस्थाआें को भी हरियाली महोत्सव के तहत पौधारोपण करने के लिए आव्हान किया है।
कहा कितने पौधो का संग्रहण है
पौधारोपण अभियान के लिए हर साल नर्सरियों में पौधे तैयार करने का कार्य होता है। प्रदेश की सबसे बडी बडगौदा नर्सरी में इस समय 22 लाख पौधे तैयार है और इनमें से 15 लाख पौधे वन क्षेत्रों में रोपे जाएंगे। यहां से 3 लाख पौधे संस्थाओं, स्कूलों, कॉलेजों और पंचायतों को दिए जाएगे। यहां पर अगले साल होने वाले पौधारोपण के लिए भी 7 लाख पौधे अभी से तैयार कर लिए गए है। इसके अलावा नवरतन बाग नर्सरी में 2.69 लाख पौधे तैयार है, इनमें से 1 लाख पौधे शहरी क्षेत्रों में रोपने के लिए विभाग द्वारा दिए जाएगे। विभाग ने मेमोडेम, बडगौदा, भेरूघाट नर्सरी में भी पौधे तैयार किए है। माचल, असरावद, रणभंवर तलाई, महू और तिल्लोर में 50-50 हजार पौधे रोपे जाएगे।
विलुल्त प्रजातियों के पौधे भी तैयार किए गए
वन विभाग ने संकटापन प्रजाति यानि विलुप्त होने वाले पौधों को भी भारी संख्या में तैयार किया है। बडगौदा नर्सरी में दुर्लभ प्रजाति के पौधों में कुसुम,बीजा, बिलमा, अचार,हरीठा, हल्दू,बरगा, काला शीशम,अरीठा, खुरसानी, सलई,धावडा,अंजन सहित करीब 48 प्रजातियों के पौधे तैयार है जो दुर्लभ हो रहे है।
*आर.एन. सक्सेना, एसडीओ वन*

About DNU TIMES

Check Also

चंद सेंकड की जल्दबाजी कार चालक को पड़ी भारी, पुराने रिकॉर्ड मिलाकर भरना पड़ा 10 हजार का चालान

Spread the loveडीएनयु टाइम्स ( धर्मेंद्र सोनी, इंदौर ) चंद सेंकड की जल्दबाजी कार चालक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *