Breaking News
Home / Bureau / वर्ष 2019 में अब तक 6 आरोपियों को मृत्युदंड

वर्ष 2019 में अब तक 6 आरोपियों को मृत्युदंड

Spread the love

डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, भोपाल)

जब किसी जघन्य अपराध करने वाले आरोपी को देश का कानून कड़ी सजा देगा तभी अपराधियों के हौसले पस्त होंगे और अपराध का ग्राफ कम होगा…

इसी कार्यवाही में अग्रसर कई विश्व रिकॉर्ड प्राप्त कर चुके मध्यप्रदेश अभियोजन आयोग ने ऐसे अपराधियो को बहुत कम समय मे सजा दिलवाई  जो समाज के लिये घातक बन चुके है…

श्री राजेन्द्र कुमार महानिदेशक मध्यप्रदेश अभियोजन ने बताया कि एमपी के पीएस बहोड़ापुर ग्वालियर जिले के मर्डर केस में 8 साल के बच्चे से रेप में एक और मौत की सजा।

यह वर्ष 2019 का छठवाँ मृत्युदंड है। पिछले साल 2018 में मृत्युदण्ड की कुल संख्या 21 थी जो भारत में सर्वाधिक थी और मप्र अभियोजन के इतिहास में एक रिकॉर्ड था।

आज 6 जुलाई 2019 को एडीजे कोर्ट ग्वालियर ने आरोपी योगेश को 28 साल की बच्ची के साथ बलात्कार करने और 10 साल के बच्चे की हत्या करने की सजा दी है। हादसा 28/4/2019 को ग्वालियर जिले के बहोड़ापुर पीएस में हुआ। आरोपी योगेश ने बच्चे को सुनसान इलाके में लेजाकर उसके साथ दुराचार किया। आरोपी ने गला घोंटकर और सिर पर पत्थर से वार कर हत्या की। शव मिला और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। परिस्थितिजन्य साक्ष्य, वैज्ञानिक विश्लेषण और सकारात्मक डीएनए रिपोर्ट ने मामले को साबित कर दिया।

उसे 377, 302 और 201 और POCSO एक्ट में मृत्युदंड और अन्य सजा दी गई। एमपी के अभियोजन पक्ष से डीपीओ नसीम और ग्वालियर के एडीएल डीपीओ मनोज जैन ने अदालत में मामला चलाया।

2018 के दौरान कुल मृत्युदंड की संख्या 21 थी। यह पूरे इतिहास में एक वर्ष में सबसे अधिक मृत्युदंड की सजा है। भारत के किसी अन्य राज्य ने एक वर्ष में 21 मृत्युदंड नहीं दिए हैं।

माननीय उच्च न्यायालय पहले ही 6 मामलों में मृत्युदंड और 10 मृत्युदंड के मामलों में उम्रकैद की सजा सुना चुका है। माननीय उच्च न्यायालय ने किसी भी मामले से बरी नहीं किया है जो एक बड़ी सफलता भी है।

मैं DPO ग्वालियर नसीम और Addl DPO MANOJ JAIN की प्रशंसा कर रहा हूं और सहायक कर्मचारियों को 5000 रुपये नगद इनाम दे रहा हूं।

वर्ष 2019 में कुल मृत्युदंड की संख्या 6 है।

पिछले साल भारत के माननीय पीएम श्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से अपने भाषण में एमपी प्रॉसिक्यूशन की सफलता की कहानी को उद्धृत किया और सराहना की, बाद में कार्यक्रम मन की बात में और गांधीनगर में फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में भी। मप्र अभियोजन विभाग ने हाल के दिनों में निम्नलिखित पुरस्कार जीते हैं।

 

1-दो रिकॉर्ड बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड लंदन से
2- गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड यूएसए से दो रिकॉर्ड
3- गवर्नेंस अवार्ड DELHI में कलाम इनोवेशन
4- इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दो रिकॉर्ड
5- लोकमत पुरस्कार JAIPUR 6- संतोषी फाउंडेशन पुरस्कार JAIPUR

ये मृत्युदंड की सजाएं टीम वर्क, एमपी प्रॉसिक्यूशन के प्रति प्रतिबद्धता और केंद्रित दृष्टिकोण का उत्कृष्ट उदाहरण हैं। अतिरिक्त सामान्य और अभूतपूर्व सफलता का श्रेय टीम एमपी प्रॉसिक्यूशन और एमपी पुलिस को जाता है।

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *