*इंदौर:-DNU*
हीरानगर के चन्द्रगुप्त मौर्य चौराहा पर वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस वाहन चोरों की एक नाबालिग गेंग को पकड़ा है। पकडे गए तीनों किशोरो से जब पुलिस को देखकर भागने व गाड़ी आदि के संबंध में पूछताछ करने पर, उनके द्वारा उक्त दोनों मोटर सायकल चोरी की होना बताया। पुलिस ने मोटर सायकल जब्त कर लिया है। तीनो ही किशोर 15 से 16 साल के है और बाणगंगा क्षेत्र के निवासी है।
घटना के अनुसार पुलिस चैकिंग के समय बापट चौराहा की और से दो मोटर सायकलों पर चार किशोर उम्र के लडके आते दिखे! पुलिस को देखकर वे अचानक बाइक पलटाकर भागने लगे। संदेह होने से मौके पर मौजूद पुलिस ने उनका पीछा कर तीन संदिग्धों को धर दबोचा! लेकिन, एक संदिग्ध मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने तीनों को अभिरक्षा में लेकर उनसे विस्तृत पूछताछ करने पर उनके द्धारा अनेकों वाहनों की चोरी शहर इन्दौर एवं आसपास के क्षेत्र से करना स्वीकार किया। उन्होंने घरों में भी चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त तीनों आरोपियों की निशादेही पर कुल 12 मोटर सायकल एवं एक एलसीडी एवं 6 मोबाईल फोन जब्त किए गए, जिनकी कीमत लाखों में है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर, सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। मौके से भागे इनके साथी आरोपी की तलाश की जा रही है।
Check Also
*पेडमी में गायों की मौत सरकार की नाकामी* *गौशाला का संचालन करने वाले पदाधिकारियों पर दर्ज हो मुकदमा – संजय शुक्ला*
Spread the love*पेडमी में गायों की मौत सरकार की नाकामी* *गौशाला का संचालन करने वाले …