डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
वेदांत एकेडमी इंदौर में हुआ “विजन 2022” कार्यक्रम का आयोजन किया गया , कार्यक्रम में एडीजी श्री वरुण कपूर इंदौर, एसएसपी श्रीमती रूचिवर्धन मिश्रा, एसपी हेडक्वार्टर अवधेश गोस्वामीएवं विशेष अथिति आईआईएम डायरेक्टर हिमांशु राय ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
श्री कपूर ने “विजन 2022” कि जानकारी साँझा करते हुए बताया कि इंदौर को ट्रैफिक में रोल मॉडल बनाना ही “विजन 2022” का उद्देश्य है.
श्री कपूर ने इंदौर की तारीफ करते हुए कहा कि इंदौर के लोग अपने आप में एक मिसाल है एवं इंदौर कई सफल योजनाओं को मूर्त रूप दे चुका है। उन्होंने स्वच्छता के तरह ट्रैफिक में भी इंदौर को सबसे बेहतर बनाने के लिए समाज से अपील की।श्री कपूर ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से ट्रैफिक समस्याओं, उनके हलों एवं संपूर्ण “विजन 2022” प्रोजेक्ट पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट का संपूर्ण फोकस ट्रैफिक की शिक्षा द्वारा स्व – जागरूकता पर होगा।
उक्त कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के साथ इंदौर ट्रैफिक पुलिस टीम भी मौजूद थी.अंत मे एडिशनल एस पी ट्रैफिक महेंद्र जैन ने सभी यातायात के नियमों के पालन की शपथ दिलाई और कार्यक्रम का समापन किया