इंदौर।
प्रदेश में रबी के मौसम और खरीफ की फसल को लेकर अपर मुख्य सचिब एंव कूषि उत्पादन आयुक्त द्वारा सभी जिलों के कलेक्टरों की विडियों कांफ्रेसिंग 29 जून को की जानी थी। कृषि उत्पादन आयुक्तने इस कांफ्रेस को स्थगित कर 30 जून को कर दी है। विडियों कांफ्रेसिंग में दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक रबी मौसम और खरीफ की तैयारियों को लेकर समीक्षा की जाएंगी।
Check Also
चंद सेंकड की जल्दबाजी कार चालक को पड़ी भारी, पुराने रिकॉर्ड मिलाकर भरना पड़ा 10 हजार का चालान
Spread the loveडीएनयु टाइम्स ( धर्मेंद्र सोनी, इंदौर ) चंद सेंकड की जल्दबाजी कार चालक …