*इंदौर:-गोविंद राठौर*
विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आबकारी अपराधों पर नियंत्रण की दृष्टि से इंदौर जिले में कंट्रोल रूम प्रभारी संतोषसिंह कुशवाहा के नेतृत्व में अवैध मदिरा के धारण परिवहन एवं विक्रय इत्यादि के 705 प्रकरण कायम किए गए। देशी मदिरा 523 बल्क लीटर, विदेशी मदिरा 33 बल्क लीटर, बियर 126 बल्क लीटर एवं हाथ भट्टी मदिरा 843 वर्ग मीटर करते हुए तीन वाहन भी जब्त किए गए। इनकी अनुमानित कीमत 5,57,360 रुपए है। इसी तरह 20 प्रकरण कायम करते हुए देशी मदिरा 1120 बल्क लीटर विदेशी मदिरा 2280 बल्क लीटर जब्त करते हुए 11 वाहन जब्त किए गए। इनकी कीमत 3,69,0220 रुपए है। उक्त कार्रवाई 1 अगस्त 2018 से 31 अगस्त 2018 तक की गई
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …