*विधानसभा में खेल एवं युवा कल्याण और उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी का वक्तव्य*
*पिछले 4 माह से दे रहे है लॉलीपॉप और कहा दो माह में भरे जायेंगे सहायक प्राध्यापकों के पद*
*पीएससी चयनित प्रोफेसरो को नही दिया तवज्जो, की अन्य की बात*
*
उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने विधानसभा में विभागीय बजट की अनुदान माँगों पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि महाविद्यालय भवनों के लिये भूमि आरक्षित करने के लिये जल्द ही गाइड लाइन जारी की जायेगी। उन्होंने कहा कि दो माह में सहायक प्राध्यापकों के पद भरे जायेंगे तथा पीएससी से चयनित 214 पद पर क्रीड़ा अधिकारी और ग्रंथपाल की नियुक्ति की जायेगी।
*जो 2536 पीएससी से चयनित हुए उनका क्या*
*उन्होंने कहा कि अतिथि विद्वान जिन्होंने 10 से 15 वर्ष की सेवा की है, उनका विशेष ध्यान रखा जायेगा।*
अन्य पिछड़ा वर्ग और गरीब सवर्णों को नि:शुल्क पाठय-पुस्तकें प्रदेश के सभी शासकीय महाविद्यालयों में अध्ययरत् स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं के अन्य पिछड़े वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों और 10 प्रतिशत गरीब सवर्ण विद्यार्थियों को 1500 रूपये के पाठयपुस्तकें तथा 500 रूपये की स्टेशनरी नि:शुल्क प्रदाय की जायेगी। अभी तक यह व्यवस्था अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिये थी। पटवारी ने कहा कि इस शैक्षणिक सत्र से महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया को एमपी ऑन लाईन पोर्टल के माध्यम से पूर्णत: ऑनलाईन किया गया है। इसमें छात्राओं के लिये पोर्टल शुल्क पूरी तरह से माफ कर दिया गया है। इस निर्णय से लगभग 4 लाख छात्राएँ लाभान्वित हुई हैं। भविष्य में छात्रों के लिये भी यह व्यवस्था नि:शुल्क की जायेगी। उच्च शिक्षा मंत्री पटवारी ने कहा कि महाविद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता में वृद्धि के लिये 2 हजार स्मार्ट क्लासेस, 200 लैंग्वेज लैब तथा 200 ई-लायब्रेरी निर्मित किये जाने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि भोपाल में जैसे एक्सीलेंस कॉलेज इंदौर, जबलपुर, सागर, छिन्दवाड़ा, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर और होशंगाबाद में उत्कृष्टता संस्थान स्थापित किये जायेंगे। राजगढ़ में भवन निर्माण के लिये 10 करोड़ का प्रावधान किया गया है। एमजीएम कॉलेज भिण्ड के लिये 8 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय पदक जीतने पर मिलेंगे 2 करोड़ रूपये
खेल मंत्री जीतू पटवारी ने कहा है कि प्रदेश में पहली बार ओलम्पिक, विश्व कप, एशियन गेम्स में पदक प्राप्त करने पर पुरस्कार राशि निश्चित की गई है। इसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक हासिल करने पर 2 करोड़ रूपये की प्रोत्साहन राशि का प्रावधान किया गया। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हर विधानसभा क्षेत्र में विधायक खेल प्रोत्साहन योजना के तहत हर विधानसभा क्षेत्र में ऐसे शासकीय एवं निजी संस्थाओं जो इंडोर खेल(बेडमिंटन, जूडो, कराटे, ताइक्वाडो, कुश्ती, फेंसिंग, शतरंज) आदि का संचालन कर रही हो, उसे आधारभूत संरचना और खेल गतिविधियों के प्रभावी संचालन के लिये क्षेत्रीय विधायक को प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है।
उन्होंने जानकारी दी कि खेल अकादमियों के खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिये सायकोलाजिस्ट, फिजियोलॉजिस्ट, फिजियोथैरेपिस्ट, डाइटीशियन आदि स्पोर्टस साइंस विशेषज्ञों की नियुक्ति का निर्णय लिया गया है। श्री पटवारी ने बताया कि नरसिंहपुर में वर्तमान में संचालित व्हॉलीबाल हॉस्टल का उन्नयन कर उसे अकादमी के रूप में स्थापित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि फुटबाल खेल को प्रोत्साहित करने के लिये छिंदवाड़ा में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की फुटबाल अकादमी स्थापित करने का निर्णय लिया गया। इसी प्रकार इंदौर में स्वीमिंग और कुश्ती अकादमी भी स्थापित की जा रही है। रीवा में आउटडोर स्टेडियम के 10 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। जबलपुर में रोइंग काम्पलेक्स को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाया जायेगा। भोपाल में बरखेड़ा नाथू में भव्य स्टेडियम बनाया जायेगा। इसके लिये 10 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
खेल मंत्री ने बताया कि खेल विभाग द्वारा पीपीपी के अंतर्गत भोपाल, इंदौर, जबलपुर एवं ग्वालियर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल अधोसंरचना के लिये भूमि चिन्हित की गई है। खेल मंत्री ने कहा कि खेलों और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन राशि में कई गुना वृद्धि की गई है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन में दी जाने वाली अनुदान राशि 10 हजार रूपये बढ़ाकर 50 हजार रूपये कर दी गई है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये 50 हजार से 2 लाख, क्षेत्रीय एवं जोनल प्रतियोगिता 50 हजार से 5 लाख, सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये डेढ़ लाख से 10 लाख, जूनियर राष्ट्रीय के लिये 1.25 लाख से 10 लाख, सीनियर राष्ट्रीय के लिये एक लाख से 10 लाख, सब जूनियर अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये 2 लाख से बढ़ाकर 25 लाख का प्रावधान वर्तमान में किया गया। इसी प्रकार जूनियर अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 1.75 लाख की राशि को बढ़ाकर 25 लाख रूपये और सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आयोजन के लिये डेढ़ लाख को बढ़ाकर 25 लाख रूपये किया गया। खेल मंत्री ने कहा कि प्रदेश में वर्ल्ड चैम्पियनशिप के आयोजन के लिये 50 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है। श्री पटवारी ने बताया कि नरसिंहपुर में 10 करोड़ रूपये की लागत से हॉकी टर्फ की स्थापना की जायेगी।
मंत्री जीतू पटवारी के जवाब के बाद सदन ने उच्च शिक्षा विभाग के लिये 2342 करोड़ 76 लाख 78 हजार और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के लिये 200 करोड़ 22 लाख रूपये की अनुदान माँगों को ध्वनिमत से पारित कर दिया।