डीएनयु टाईम्स (दीपक सेन, देपालपुर)
विधायक पटेल के प्रयास से आठ नवीन खरीदी केंद्र बनाएं
बड़े किसानों के आएंगे मैसेज। तहसील का सबसे बड़ा गांव बनेडिया को भी सेंटर बनाया
देपालपुर – समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के मात्र 15 दिन बचे हैं और अभी भी लगभग60प्रतिशत किसानों का गेहूं बिकना बाकी है वहीं अभी तक बड़े किसानों का मैसेज नहीं आने पर किसानों में घबराहट है वहीं विधायक विशाल पटेल ने कहा है कि संस्थाओं में गेहूं खरीदी में कांटो की तथा हम्मालों की कमी तथा गेहूं स्टोरेज होने के चलते उनका परिवहन नहीं हो पा रहा था जिस वजह से कई जगह पर तुलाई बंद हो गई थी वही कुदरत का कहर बारिश में कई जगह गेहूं की बोरियां भी गीली हुई थी किसान को हो रही परेशानी को लेकर उन्होंने कलेक्टर से बात कर ज्यादा से ज्यादा किसानों का समय पर गेहूं की खरीदी हो सके इसके लिए आठ नवीन तुलाई केंद्र चालू करवाएं वहीं बड़े किसानों के भी शीघ्र मैसेज आएंगे उसके लिए उन्होंने कलेक्टर के मार्फत मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है ।बीस छोटे बड़े किसानों को एनआईसी से मेसेज जा रहे है वर्तमान में किसानों को जो मेसेज आ रहे है उनकी संख्या में हम्मालों की कमी से तुलाई में तीन से चार दिन इंतजार करना पड़ रहा है । खरीदी की अंतिम तारीख 30मई निर्धारित की गई है और एक सेंटर पर 1100 किसान या 75 हजार क्विंटल का निर्धारण किया गया है । लेकिन 19 दिन खरीदी शुरू करने के हो गए लेकिन एक सेंटर पर लगभग 2 से3 सो किसानों की उपज तुलाई हुई है । यानी एक एक सेंटर पर 15 से 20 हजार किवंटल तक जिसमे अधिकांश छोटे खातेदार थे । बड़े खाते वाले किसानों की उपज अभी तक घर पड़ी हुई है उनको शंशय है कि हमारी उपज सरकारी कांटे पर तुलेगी या नही क्योकि खरीदी की अंतिम तारीख को मात्र 15 दिन बचे है विधायक विशाल पटेल ने कलेक्टर व आईपीसी बैंक के एमडी से बात कर बनेड़िया, सेमदा, कटकोदा, भिडोता,अटावदा, कनवासा,छडोदा,पिरनलवासा उप खरीदी केंद्र बनवाकर वहां पर गेहूं की तुलाई शुरू करवाई।यहां पर तुलाई शुरू होने से जहाँ किसानों को सोसल डिस्टेंस बनाने में तकलीफ नही होगी वही गेंहू भी जल्दी तुलाई होकर किसानों को हो रही समस्या से छुटकारा मिलेगा वही कई खरीदी केंद्रों पर अब किसानों की भीड़ के साथ इंतजार नही करना पड़ेगा। वही बड़े किसानों का गेंहू उनके घर से सीधे तुलाई हो उसके लिए भी शासन स्तर पर गम्भीरता से विचार चल रहा है। वही बड़े किसानों के भी शीघ्र मेसेज आना शुरू हो जायेगे