*इंदौर:-,बाबा यादव*
विमानतल पर पक्षियों को भगाने वन विभाग के सहयोग से गन लगाई जाएगी। इस गन की आवाज फटाखों की तरह होने से पक्षी भाग जाएंगे। पक्षियों के कारण विमानों की लैंडिंग में कई बार दुर्घटना हो जाती है। इससे दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी। एयरपोर्ट की डायरेक्टर आर्यमा सान्याल ने बताया कि बारिश के दिनों में पक्षी विमानतल के आसपास मंडराते रहते हैं, जिससे कई बार विमानों को उतरने में दिक्कत आती है। पक्षियों के टकराने से भी दुर्घटनाओं का भय बना रहता है। चूंकि, विमानतल के पास पंचशील नगर में मांस विक्रेताओं की दुकानें बड़े पैमाने पर लगती है। मांस की गंदगी पर पक्षी व अन्य छोटे जीव मंडराते रहते हैं। इसी कारण विमानतल पर पक्षियों का समूह देखा जा सकता है। पक्षियों को भगाने विमानतल एक गन रखने जा रहा है। यह गन वन विभाग के सहयोग से प्राप्त होगी। इसे चलाने के लिए भी एक वनकर्मी को यहां तैनात किया जाएगा। विदित रहे, पूर्व में वन्य प्राणियों को रोकने वन विभाग ने एक पिंजरा भी रखा था। हिंकारगिरी व बिजासन माता मंदिर की ओर से कई बार विमानतल तक वन्य प्राणी पहुंचने से पिंजरे रखे गए हैं।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …