*इंदौर:-बाबा यादव*
आयकर विभाग ने देश भर में नामी लोगों के यहां पर पिछले कुछ समय से जो कार्रवाई की थी उसके बाद आयकर विभाग ने अब अपने अभियान का दायरा बढाने का प्रयास किया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार विभाग ने राजनेताओं, कारोबारियों और अफसरों के यहां लगातार कार्रवाई की थी मगर ऐश ओ आराम की जिदंगी जीने वाले बाबाआें और प्रवचनकारों क ो अभी तक किसी ने कुछ नहीं बोला था । आयकर विभाग ने अब ऐसे बाबाओं की फाइल तैयार करना शुरू कर दी है। आने वाले दिनों में आयकर की टीम बाबाओं के ठिकानों पर नजर आएंगी।
देश में कुछ घटनाओं के बाद बाबाओं पर कार्रवाई हुई तो उनके पास से अकूत संपत्ति मिली थी जिसके बाद आयकर विभाग और अन्य विभागों के अधिकारियों की आंखे फटी की फटी रह गई थी। बाबाओं में जैसे आशाराम, राम-रहीम, रामपाल, बाबा विरेनद्र, फलहारी बाबा सहित अन्य तथाकथित बाबा यौन शोषण के मामले में पकडे गए थे तो उनके पास से जो संपतियां और ऐशो आराम का सामान मिला था उसने सरकार को चौका कर रख दिया था। इन घटनाओं के बाद अब आयकर विभाग ने अपनी कार्रवाई में बाबाओं को भी शामिल करने का निर्णय लिया है। पिछले कुछ समय में तमाम बड़े-बड़े बाबा कानून के शिकंजे में आए थे, तो उन कार्रवाई के दौरान पता चला कि बाबाओं के आश्रम में ऐश-ओ-आराम की सभी वस्तुएं मौजूद हैं और उनके पास अकूत संपत्ति भी है। इसे देखते हुए आयकर विभाग ने तमाम बाबाओं की फाइल बनानी शुरू कर दी है। जल्द ही विभाग इनके खिलाफ अपनी कार्रवाई शुरू करने जा रहा है।
*कथा वाचक भी आयकर के दायरे में आएंगे*
आयकर विभाग के सूत्रों की माने तो बाबाओं की जब फाइलें तैयार हो जाएगी तो उसमें कथावाचक और आशीर्वाद देकर लोगों के जीवन को पूरी तरह बदलने का दावा करने वाले तथाकथित बाबाओं का राजफॉश होगा।
कई के पास बड़े-बड़े अपार्टमेंट
आयकर विभाग की फाइलों में इस समय जिन बाबाओं की कुंडली जमा हो रही है, उनमें से कई के पास बड़े-बड़े अपार्टमेंट भी हैं। आयकर विभाग की फाइलों में इन अपार्टमेंट के फोटो भी हैं। ज्यादातर तथाकथित बाबाओं के खेल छोटे जिलों में चल रहे हैं। वहां भोली भाली जनता को भ्रमित कर इन बाबाओं ने बड़ी संपत्ति बना ली है। आयकर विभाग के पास इन बाबाओं के नाम भी हैं।
अलग-अलग राज्यों में आश्रम
कुछ बाबाओं के अलग-अलग राज्यों में आश्रम हैं। ये लोग शिष्यों की टोली के साथ एक से दूसरे आश्रम में भी घूमते रहते हैं। इस पर भारी भरकम खर्च के बाद भी कभी कोई टैक्स ना देने की भी शिकायत है। कुछ लोगों ने आश्रम की फोटो भी विभाग को भेजी हैं। आयकर विभाग के पास तमाम ऐसे लोग भी शिकायतें कर रहे हैं जो तथाकथित बाबाओं के फेर में फंसकर भारी नुकसान उठा चुके हैं। अपने लाखों रुपये फूंक चुके पीड़ितों ने भी बाबाओं की संपत्तियों की पूरी सूची भी दी है। जांच के लिए भेजी जाएंगी फाइलें बाबाओं की जो फाइल तैयार की गई हैं। उन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा। किस फाइल को किसे भेजा जाएगा, इसकी भी तैयारी कर ली गई है। इन फाइलों में भी कई स्तर बनाए गए हैं। किसी फाइल में इतने अधिक साक्ष्य हैं कि आयकर विभाग कुछ जांच के बाद वहां कार्रवाई कर सकता है और कुछ ऐसी फाइलें हैं जहां अभी बहुत काम करने की जरूरत है।
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / विलासिता की जिंदगी जीने वाले बाबा अब आयकर की राडार पर बाबाओं से पीड़ित लोगों ने आयजी को भेजा काला चिठ्ठा
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …