डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोंनी, इंदौर)
दिनांक 12 मई 2019
विश्व नर्सिंग दिवस के उपलक्ष्य पर श्री इंदौर क्लॉथ मार्केट हास्पिटल परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. डी आर हरियानी, डॉ. रवि पंजाबी, श्रीमती चेतना जोसेफ़ ने दीप प्रज्वलित कर किया. डॉ. रवि पंजाबी ने अपने उधभोधन में में कहाँ की नर्सिंग स्टाफ़ अस्पताल की रीढ़ की हड्डी होती है उक्त कार्यक्रम मे अस्पताल के सीनियर नर्सिंग स्टाफ़ का सम्मान किया गया एवं बेस्ट नर्सिंग को पुरस्कृत भी किया गया तथा सभी नर्सिंग स्टाफ़ ने केक काटकर एक दूसरे को बधाइयाँ दी .
अस्पताल प्रभन्धन ने सभी नर्सिंग स्टाफ़ को बधाई पत्र एवं गुलाब वितरित किये समापन पर मोहिन्दर चौहान ने सभी का आभार व्यक्त किया
I WANT TO JOIN