*इंदौर:-DNU*
खुडै़ल क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने ‘वी केयर फॉर यू’ में शिकायत दर्ज कराई कि मै सी.एस की तैयारी कर रही हूँ। मेरा पूर्व परिचित विशाल सोनी जिसे मै 2 साल से जानती हूँ। विशाल मेरे पिताजी की दुकान पर आता रहता था, वहीं उससे मेरी मुलाकात हुई थी। मैने विशाल का फोन उठाना बंद कर दिया, तो वो कोचिंग के समय पीछा करने लगा। बार-बार कॉल करके मुझ पर बात करने के लिए दबाव बना रहा है।
जून महीने से विशाल मेरे मोबाईल पर फोन करके मुझे परेशान कर रहा है। मुझसे बात करने के लिए दबाव बना रहा है। शिकायत मिलने पर ‘वी केयर फॉर यू’ और क्राईम ब्रॉच द्वारा कार्रवाई करते हुए विशाल सोनी पिता रामपूजन सोनी को पकडकर अग्रिम कार्यवाही के लिए पुलिस थाना खुडै़ल के सुपूर्द किया गया है। विशाल ने पूछताछ मे बताया कि मै एक कंपनी मे जॉब करता हूँ। मेरे पिताजी कपडा व्यापारी है। पूर्व मे मै कृषि दर्शन ऑफिस मे जॉब करता था, वहीं मेरी पहचान शिकायतकर्ता युवती के पिता से हुई थी। मै उसी दौरान उनके घर पर भी गया था, तब मैने उसका नंबर लिया था। युवती इंदौर में कोचिंग जाती है। मैने उसे कई बार कॉल किया, वह मेरा फोन नहीं उठा रही थी तो मै उसके कोचिंग के बाहर मिलने गया था।
मनचला पड़ौसी गिरफ्त में
परदेशीपुरा में रहने वाली एक महिला ने शिकायत की कि मेरे मोबाईल पर अज्ञात व्यक्ति लगभग 10 दिनो से अनावश्यक कॉल व मैसेज कर परेशान कर रहा है। उक्त व्यक्ति कॉल करके मिलने के लिए दबाव बना रहा है। साथ ही धमकी दे रहा है कि अगर मिलने नही आई तो वह मेरे घर आ जाएगा। मुझे जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। शिकायत मिलने पर ‘वी केयर फॉर यू’ ने जाँच करके दिलीप वर्मा पिता शिवपाल वर्मा को पकड़ा और पुलिस थाना परदेशीपुरा को सौंप दिया। दिलीप ने पूछताछ में बताया कि मै चोइथराम मंडी मे हम्माली का काम करता हूँ। उक्त महिला मेरे घर के पास ही रहती है। मुझे उसका नंबर मिला था। मेरे द्वारा ही कॉल व मैसेज किए गए थे। मैंने एक मित्र का मोबाईल मांगकर महिला को कॉल करके मिलने के लिए बोला था। मै अकसर उसे मोहल्ले मे आते जाते देखता था।
ऑफिस से काम छोड़ा तो धमकी दी
लसूड़िया की रहने वाली एक युवती ने शिकायत की थी कि मैं तुकोगंज क्षेत्र की एक फायनेंनशियल सर्विस ऑफिस में काम करती हूँ। मेरे साथ ऑफिस में काम करने वाले राहुल अग्रवाल, जो मेरे मालिक हैं शाम के समय अकसर मुझे ऑफिस मे रोककर मुझे शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान करते थे। मैने ऑफिस से काम छोड दिया तो मेरे नंबर पर कॉल कर रहा है व ऑफिस आने के लिए दबाव बना रहा है। ऑफिस नही जाने पर मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा है। शिकायत मिलने पर ‘वी केयर फॉर यू’ और क्राईम ब्रॉच ने राहुल गोयल पिता कैलाशचंद्र गोयल को पकड़कर तुकोगंज पुलिस के हवाले किया। राहुल गोयल ने पूछताछ मे बताया कि मै स्मार्ट वीजन फायनेंशियल कंपनी का ऑनर हूँ। मै यह कार्य 13 साल से कर रहा हूँ। मुझे ऑफिस मे लोग राहुल अग्रवाल के नाम से जानते है। आवेदिका 4 माह से मेरे ऑफिस मे मैनेजमेंट का काम कर रही है। मेरे ऑफिस मे आवेदिका के अलावा 6 अन्य महिला भी काम करती है। मैंने उक्त युवती को 7 जुलाई को ऑफिस मे देर तक रूकने हेतु कहा था। इसी बात को लेकर मेरे द्वारा उससे मारपीट की गई थी। उसके बाद से वो ऑफिस नहीं आ रही थी, तो मै उसे लेने घर चला गया था।