*बाबा यादव*
इन्दौर आखिर बड़ा हो बच्चा हो या हो बुजुर्ग जो कभी एरोप्लेन में नही बैठा हो या करीब से नही देखा हो तो बस मन मे एक उत्सुकता रहती है कि अश्मान में उड़ता ये पक्षी जैसा विमान अश्ल में कैसा होगा चिड़िया जितना दिखने वाला यह आसमानी उड़न खटोला आखिर कैसा होगा और इसी बीच बच्चों बड़ो को इसे करीब से देखने का मौका मिल जाए तो क्या होगा इसी तारतम्य में आज
स्कूली बच्चो ने देखा एयरपोर्ट… कहा मै भी बनूंगा पायलेट
बुधवार को इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में बच्चो ने पहुचकर एयरपोर्ट का मुआयना किया। एयरपोर्ट डायरेक्टर आर्यमा सान्याल ने बताया कि वेंदाता इंटरनेशनल स्कूल के करीब 204 बच्चे हमारे एयरपोर्ट पर विजिट करने के लिए आए थे, उन्हेाने एयरपोर्ट घुमा, साथ ही एरोप्लेन देखा, एयर टैक्सी देखी, रन-वे पर भी गए और काफी एक्साईटेड हुए। कई बच्चो ने कहा कि मै भी पायलेट बनुंगा और प्लेन उड़ाऊंगा। साथ ही बुधवार को एयरपोर्ट पर हाऊस किपिंग स्टाॅफ को डाईवर्सी केयर के द्वारा एक वर्कशाॅप भी आयोजित किया गया।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …