डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
कॉलेज के एक प्रोफेसर ने भी शुरू करवाई ऑनलाइन पढ़ाई और डाउट सॉल्विंग क्लास
जूम एप्लीकेशन से रोज ले रहे क्लास
कोरोना संक्रमण के चलते शेक्षणिक संस्थाएं बद है और यूनिवर्सिटी की एग्जाम भी पोस्पांड हो गयी है घरों से निकलने पर भी प्रतिबंध है । ऐसे में विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित ना हो और उनके डाउट सॉल्व होते रहे इसके लिए कुछ शिक्षक आधुनिक तकनीक के माध्यम से उन्हें ऑनलाइन क्लास लेकर पढ़ाई करवा रहे है ।
श्री वैष्णव कॉमर्स कॉलेज इंदोर में कंप्यूटर डिपार्टमेंट में कार्यरत एवम प्लेसमेंट अधिकारी प्रोफेसर राकेश उपाध्याय ने विद्यार्थियों के लिए एक नवाचार किया है इसके अंतर्गत रोज शाम को 5.30 पर एक घंटे विद्यर्थियों को ऑनलाइन पढ़ा रहे है । इसके लिए उन्होंने ज़ूम एप्लीकेशन का प्रयोग किया साथ ही सभी स्टूडेटन्स को व्हाट्सएप ग्रुप पर उपयोगी जानकारी भी भेजी जा रही है ।
विधायर्थियो के साथ नोट्स शेयर करना उन्हें आगामी आने वाली कंपनियों के बारे बताना ओर gd pi की क्लासेज लेना भी इस एप्पलीकेशन पर कर रहे है । इस नवचार से विधायर्थियो में काफी उत्साह है वे रोज अपने घर में एक घंटे का समय निकाल कर मोबाइल लेकर बैठ जाते है एवम पढ़ाई को जारी रखे है