डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
श्री वैष्णव वाणिज्य महाविद्यालय में दिनांक 8 जनवरी 2020 को नशा मुक्ति पर एक दिन की कार्यशाला का आयोजन लायंस क्लब के सहयोग से किया गया। जिसमें मुख्य रूप से डिस्ट्रिक्ट जोन चेयरमैन प्रदीप टोंग्या जी ,कुलवंत सिंह गांधी, सचिव श्री परम सक्सेना एवम श्रीमती साधना सोधानी एवम प्राचार्य डॉ परितोष अवस्थी उपस्थित थे। अतिथीयो ने अपने उदबोधन में कहा कि नशे से बचे रहने की कोई गारंटी नहीं है, क्योंकि बाहरी दुनिया का प्रभाव बहुत शक्तिशाली होता है, लेकिन अगर बच्चा खेलों में है तो इस प्रभाव को कम किया जा सकता है। वे बेहतर करना चाहते हैं, क्योंकि कामयाबी का नशा किसी भी दूसरी चीज के नशे से कहीं बड़ा होता है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ वंदना मिश्र, डॉ विकास बक्शी, डॉ ललित चौहान, डॉ मनदीप कौर, डॉ अंशु मिश्रा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 100 से ज्यादा विधायर्थियो ने अपनी सहभागिता दी । कार्यक्रम का संचालन डॉ विभोर एरेन ने किया आभार प्रो.राकेश उपाध्याय रेड रिबिन क्लब के अधिकारी द्वारा किया गया।