*इंदौर:-बाबा यादव*
शहर में मानसून की दस्तक के पहले ही चली हल्की आंधी तूफान ने बिजली की आपूर्ति को प्रभावित कर दिया। अांधी और तेज हवाओं के चलते शहर में पावर सप्लाय के वोल्टेज के कम ज्यादा होने पर प्रशासनिक संकुल भी प्रभावित हो गया। कलेक्टर कार्यालय में निर्वाचन और मतदाता सूची का कार्य करने वाली बेडंर के यहां सहित एक अन्य यानि 9 कम्प्युटर जल गए। इसके अलावा एनआईसी से सर्वर डाउन चल रहा है।
प्रशासनिक संकुल में अब कोई भी कार्य सोमवार के बाद आसानी से हो सकेगा। यहां पर वोल्टेज के कम ज्यादा होने के कारण एक ओर जहां सर्वर पूरी तरह से डाउन हो गया है वही निर्वाचन कार्यो में लगे नौ कम्प्यूटर जल गए । बुधवार को वोल्टेज की समस्या के कारण निर्वाचन कार्यालय के 4 और मतदाता सूची के कार्यो में लगी कंपनी के 4 इसके अलावा विधानसभा 5 का एक कम्प्युटर जल गया है। इन कम्प्युटरों को तो देर रात तक दुरस्त कर लिया गया है मगर कामकाज पूरी तरह से प्रभावित रहा है। सूची के पूर्ननिरीक्षण का कार्य नहीं हो सका था।
सर्वर डाउन, कामकाज प्रभावित
वोल्टेज की कमी के कारण प्रशासनिक संकुल के एनआईसी से सर्वर डाउन चल रहा है। जिसके सुधरने के आसार अभी नहीं है। प्रशासनिक अधिकारियों का मानना है कि सर्वर सोमवार से काम कर सकेगा तभी कोई कार्य सामान्य रूप से हो पाएंगा।
यह कार्य सबसे ज्यादा प्रभावित
सर्वर डाउन होने के कारण प्रशासकिन कार्यालय से भोपाल भेजी जाने वाली जानकारी, आयोग को दी जाने वाली अपडेट रिपोर्ट, खाद विभाग का सारा काम, लोगों के राशन कार्डो के दुरस्ती, नए बनाने , उनके रिकार्ड चेक करने अनाज के आंवटन की जानकारी रखने आदि के कार्य पूरी तरह से ठप्प पडे हुए है। यह सभी कार्य सोमवार से जब सर्वर ठीक से काम करेंगा तभी हो पाना संभव है।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …